BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 फ़रवरी, 2007 को 11:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चुनाव परिणामों से भाजपा उत्साहित
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह का कहना है कि सत्ताधारी सरकारों ने वादे पूरे नहीं किए
पंजाब और उत्तराखंड के चुनाव परिणामों से भारतीय जनता पार्टी उत्साहित है और वह इसे उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अच्छे संकेत मान रही है.

वहीं कांग्रेस ने अपनी हार तो स्वीकार की है लेकिन राज्य सरकारों के प्रदर्शन से अधिक दोष महंगाई को दिया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि दोनों ही राज्यों में कांग्रेस के हाथों से सत्ता फिसल गई है.

पंजाब में जहाँ अकाली दल के साथ भाजपा की गठबंधन की सरकार बनने जा रही है वहीं उत्तराखंड में भाजपा बहुमत की ओर बढ़ रही है.

महंगाई

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री रहे अमरिंदर सिंह तक कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस की हार में महंगाई भी एक मुद्दा रहा है.

हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि सत्ताधारी दल का विरोध भी एक महत्वपूर्ण पहलू रहा है.

उधर अमरिंदर सिंह ने कहा है कि महंगाई की वजह से शहरी मतदाता कांग्रेस से दूर चले गए.

उधर कांग्रेस के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, “कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है विशेष तौर पर मालवा क्षेत्र में. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें शहरी इलाक़ों में हमें उतना जन-समर्थन नहीं मिला है. देखना पड़ेगा कि महँगाई का कितना असर पड़ा है.”

अमरिंदर सिंह
अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है

पूछे जाने पर कि क्या वे चिंतित हैं कि अकाली-भाजपा गठबंधन के जीतने से पंजाब में ‘बदले की राजनीति’ शुरु होगी, अमरिंदर सिंह का कहना था कि वे चिंतित नहीं और इससे उन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ता.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की राय कांग्रेस अध्यक्ष और पंजाब के मुख्यमंत्री रहे अमरिंदर सिंह से अलग नहीं है और उन्होंने कहा है कि महंगाई चिंता का एक कारण है.

उन्होंने चुनाव परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े गए थे.

उनका कहना था कि कई स्थानीय मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किए गए लेकिन फिर भी कुछ कमियाँ रह गईं.

अनपेक्षित नहीं-भाजपा

चुनाव परिणामों से उत्साहित भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि चुनाव परिणाम ठीक वैसे ही आ रहे हैं जिसकी भाजपा को अपेक्षा थी.

उन्होंने ज़ोर देकर कहा, "चुनाव परिणाम अनपेक्षित बिल्कुल नहीं हैं. कांग्रेस ने जो वादे किए थे वो पूरे नहीं हुए, यह जनता ने देखा है."

उनका कहना था कि इन परिणामों का असर उत्तरप्रदेश में आने वाले दिनों में होने वाले चुनावों पर दिखाई देगा.

लेकिन लोकसभा में विपक्ष के नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी का कहना है कि कांग्रेस की हार के लिए महंगाई ज़िम्मेदार है.

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में भाजपा जहाँ बहुमत की ओर बढ़ रही है वहीं पंजाब में पहली बार भाजपा को बड़ी संख्या में सीटें मिली हैं.

ज़िम्मेदारी- बादल

 ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है जो हमारे सुपुर्द की गई है और हम विपक्ष के सहयोग की उम्मीद करेंगे और सबको साथ लेकर ही मंज़िल पर पहुँच पाएँगे
प्रकाश सिंह बादल

पंजाब के नतीजे आने के बाद अकाली दल अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है जो हमारे सुपुर्द की गई है और हम विपक्ष के सहयोग की उम्मीद करेंगे और सबको साथ लेकर ही मंज़िल पर पहुँच पाएँगे.”

उन्होंने माना कि अकाली दल का प्रदर्शन उनके अनुमान से कम रहा है.

उनका कहना था, “कांग्रेस को धार्मिक डेरे सच्चा-सौदा की मदद मिली है और कांग्रेस को ये नहीं मान लेना चाहिए कि उन्हें जो सीटें मिली हैं वो उनके प्रदर्शन की वजह से मिली हैं.”

उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार को ख़त्म करना उनकी पार्टी की सरकार का मुख्य उद्देश्य होगा और वे बदले की राजनीति नहीं करेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तराखंड में 55 प्रतिशत मतदान
20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
बेरोज़गारी और विकास है मुद्दा
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
पंजाब में लगभग 60 फ़ीसदी मतदान
13 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
पंजाब विधान सभा चुनाव से जुड़े तथ्य
11 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
दो दशकों में कैसे बदला चुनावी रंग
11 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>