|
पंजाब विधान सभा चुनाव से जुड़े तथ्य | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के उत्तरी राज्य पंजाब में 13 फ़रवरी 2007 को विधान सभा चुनाव हैं और मतगणना का काम 27 फ़रवरी को किया जाएगा. एक सीट पर चुनाव 24 फ़रवरी को होगा. पिछले पाँच सालों से पंजाब में कांग्रेस का शासन रहा है. पंजाब में यूँ तो कई राजनीतिक पार्टियाँ सक्रिय हैं लेकिन आम तौर पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के बीच ही रहा है. कांग्रेस ने इस बार सभी 117 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि शिरोमणि अकाली दल 94 सीटों पर लड़ रहा है. वर्तमान में कांग्रेस का नेतृत्व अमरिंदर सिंह कर रहे हैं जबकि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री 80 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल हैं. किसके पास कितनी सीटें मौजूदा विधानसभा: चुनाव से जुड़े तथ्य कुल सीटें-117 चुनाव मैदान में मुख्य पार्टियाँ कांग्रेस- 117 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उम्मीदवार कुल उम्मीदवार- 1055 |
इससे जुड़ी ख़बरें पंजाब में बेरोज़गारी और महंगाई बने मुद्दे 09 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अमरिंदर को चुनाव आयोग का नोटिस10 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस चुनाव प्रचार भी बारात की तरह10 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||