BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 फ़रवरी, 2007 को 14:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पंजाब में लगभग 60 फ़ीसदी मतदान
प्रकाश सिंह बादल
ख़राब मौसम के बावजूद पंजाब में साठ फ़ीसदी लोगों ने मतदान किया
भारतीय राज्य पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान ख़त्म हो गया है. चुनाव आयोग के शुरूआती आँकड़ों के मुताबिक लगभग साठ फ़ीसदी लोगों ने मतदान किया.

बीबीसी संवाददाता असित जॉली के मुताबिक एक-दो घटनाओं को छोड़कर मतदान लगभग शांतिपूर्ण रहा.

पंजाब में लगातार बारिश, ओले और ठंडी हवाओं के बावजूद लोग भारी संख्या में वोट डालने आए.मतदान की गति शुरू में धीमी रही लेकिन बाद में मतदान ने रफ्तार पकड़ ली.

इन चुनावों में कई दिग्गज नेताओं के भविष्य का फ़ैसला होना है.

दक्षिण-पश्चिम पंजाब के लांबी चुनाव क्षेत्र में कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई लेकिन कड़े सुरक्षा इंतज़ामों के चलते बात ज़्यादा नहीं बढ़ी.

वहीं अमृतसर के पास मजीठा शहर में पुलिस ने कांग्रेस के उम्मीदवार सुरिंदर सिंह सिंगला के ख़िलाफ़ एक अधिकारी पर हमला करने का मामला दर्ज किया है.

सुरिंदर सिंह सिंगला पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू के ख़िलाफ़ लोक सभा उपचुनाव में खड़े हुए हैं.

मतदान

राज्य की 117 में से 115 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार की सुबह मतदान शुरु हुआ लेकिन ख़राब मौसम के कारण सुबह में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ काफी कम दिखी.

पंजाब में यूँ तो कई राजनीतिक पार्टियाँ सक्रिय हैं लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के बीच ही है.

पंजाब में फ़िलहाल कांग्रेस का शासन है. कांग्रेस का नेतृत्व राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कर रहे हैं जबकि शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री 80-वर्षीय प्रकाश सिंह बादल हैं.

अमरिंदर सिंह पटियाला शहर से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि प्रकाश सिंह बादल लंबी से चुनावी मैदान में उतरे हैं.

राज्य के लगभग एक करोड़ 70 लाख मतदाताओं के लिए 16 हज़ार सात सौ इक्यावन मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई है.

मतों की गिनती का काम इसी महीने की 27 तारीख से शुरु किया जाना है. राज्य की दो विधानसभा सीटों के लिए मतदान बाद में होगा-वलोथा में 24 फ़रवरी को ब्यास में 11 मार्च को मतदान होना है.

जरनैल सिंह भिंडरांवालेबदले चुनावी रंग...
पिछले दो दशकों में पंजाब में किस तरह से बदला चुनावी रंग? एक आकलन.
पंजाब विधान सभापिछले चुनावी नतीजे
वर्ष 1977 से लेकर 2002 तक पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे.
इससे जुड़ी ख़बरें
दो दशकों में कैसे बदला चुनावी रंग
11 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
भट्ठल, सिंगला की राह आसान नहीं
11 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
पंजाब में दलित वोट की अहमियत
11 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>