पंजाब की मौजूदा विधान सभा में कांग्रेस का बहुमत रहा है. उसके पास कुल 62 सीटें हैं जबकि मुख्य विपक्षी दल शिरोमणि अकाली दल के पास 41 सीटें हैं. पिछले कुछ सालों के विधान सभा नतीजों पर एक नज़र पंजाब विधान सभा 2002 कांग्रेस: 62 सीटें शिरोमणि अकाली दल: 41 सीटें भारतीय जनता पार्टी :तीन सीटें सीपीआई :एक सीट निर्दलीय: 10 सीटें ************************************************* पंजाब विधान सभा 1997 कांग्रेस: 14 सीटें शिरोमणि अकाली दल: 75 सीटें भारतीय जनता पार्टी :18 सीटें सीपीआई :दो सीटें बीएसपी: एक सीट निर्दलीय: छह सीटें ************************************************** पंजाब विधान सभा 1992 कांग्रेस: 87 सीटें शिरोमणि अकाली दल: दो सीटें भारतीय जनता पार्टी :छह सीटें सीपीआई :चार सीटें सीपीआईएम: एक सीट बीएसपी: नौ सीटें निर्दलीय: आठ सीटें *************************************************** पंजाब विधान सभा 1985 कांग्रेस: 31 सीटें शिरोमणि अकाली दल: 73सीटें भारतीय जनता पार्टी :छह सीटें सीपीआई :एक सीट निर्दलीय: पाँच सीटें **************************************************** पंजाब विधान सभा 1980 कांग्रेस: 63 सीटें शिरोमणि अकाली दल: 37सीटें भारतीय जनता पार्टी :एक सीट सीपीआई :नौ सीटें सीपीआईएम: पाँच सीटें निर्दलीय: दो सीटें **************************************************** पंजाब विधान सभा 1977 कांग्रेस: 17 सीटें शिरोमणि अकाली दल: 59सीटें भारतीय जनता पार्टी :शून्य सीपीआई :सात सीटें सीपीआईएम: आठ सीटें जनता: 24 निर्दलीय: दो सीटें |