BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 26 फ़रवरी, 2007 को 23:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अकाली गठबंधन को बहुमत, उत्तराखंड में भाजपा आगे
मतगणना
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतगणना का काम बहुत जल्दी हो जाता है
मतगणना के रूझानों के मुताबिक पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन जीत की ओर बढ़ रही है. उत्तराखंड में भाजपा आगे चल रही है. मणिपुर में कांग्रेस आगे है.

पंजाब में 110 सीटों के लिए चुनाव परिणामों की घोषणा की जा चुकी है. इनमें से 62 सीटों पर अकाली दल और भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी जीते हैं. कांग्रेस को 42 सीटें मिली हैं.

उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए अभी तक 65 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इनमें 31 सीटों पर भाजपा, 21 पर कांग्रेस, आठ पर बहुजन समाज पार्टी और दो सीटों पर उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार जीते हैं.

इसी तरह मणिपुर में अभी तक 53 सीटों के लिए परिणाम घोषित किए गए हैं. इसमें 25 सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को सात सीटों पर जीत हासिल हुई है.

समाचार ऐजेंसियों के मुताबिक अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल के बेटे सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि उनके पिता पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कोश्यारी ने पूरा भरोसा जताया है कि उनकी पार्टी बहुमत हासिल कर लेगी.

टिहरी लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के मनुजेंद्र शाह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विजय बहुगुणा से आगे चल रहे हैं. अमृतसर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के नवजोत सिंह सिद्धू भी आगे चल रहे हैं.

मणिपुर से पाँच सीटों का रुझान आया है. वहाँ कांग्रेस तीन और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एक सीट पर आगे है. निर्दलीय एक सीट पर आगे चल रहे हैं.

टक्कर

पंजाबा की अमृतसर लोकसभा सीट और उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट के लिए भी मतगणना हो रही है.

पंजाब में जहां सत्तारुढ कांग्रेस का मुकाबला शिरोमणि अकाल दल -बीजेपी गठबंधन के साथ है वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है.

पंजाब में 116 सीटों पर 1043 उम्मीदवारों के भविष्य का फ़ैसला होना है जबकि उत्तराखंड में 69 सीटों पर 785 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

मणिपुर में कुल 60 विधानसभा सीटों पर 308 उम्मीदवार हैं जिसमें से 59 कांग्रेस के हैं.

आज जिन बड़े नेताओं के भाग्य का फ़ैसला होना है उनमें प्रमुख हैं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, शिरोमणि अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष शमशेर सिंह दुलो, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्व प्रमुख बीबी जागीर कौर.

अमृतसर लोकसभा सीट पर बीजेपी के नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस के पूर्व वित्त राज्य मंत्री सुरिंदर सिंगला के बीच मुकाबला है जबकि टिहरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के विजय बहुगुणा और बीजेपी के मनुजेंद्र शाह आमने सामने हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
बेरोज़गारी और विकास है मुद्दा
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
उत्तराखंड की चाबी सपा-बसपा के हाथ!
20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
उत्तराखंड में 55 प्रतिशत मतदान
20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
पंजाब में मतदान संपन्न हुआ
12 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
पंजाब में लगभग 60 फ़ीसदी मतदान
13 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>