BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 मार्च, 2007 को 05:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तरप्रदेश में दूसरे चरण का नामांकन शुरु
उत्तरप्रदेश
उत्तर प्रदेश में पहली बार सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं
उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए का नामांकन शुरु हो गया है. इस चरण के लिए 13 अप्रैल को मतदान होगा.

शनिवार को दूसरे चरण की अधिसूचना जारी की गई. इस चरण में कुल 58 सीटों चुनाव होने हैं.

पहले चरण की अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी की गई थी और उसके लिए मतदान सात अप्रैल को होना है.

राज्य की 403 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. मतगणना एक साथ 11 मई को होगी.

दूसरे चरण में जिन 58 सीटों में चुनाव होना है वे 10 ज़िलों में हैं. इसमें आगरा, मेरठ, सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बुलंदशहर, मथुरा शामिल हैं.

इस चरण में 1.64 करोड़ मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे और उनके लिए कोई 16000 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएँगे.

पड़ोसी राज्यों में सुरक्षा

उत्तर प्रदेश में चुनाव के मद्देनज़र पड़ोसी राज्यों में भी क़ानून-व्यवस्था को ध्यान में रखा जा रहा है.

पड़ोसी राज्यों के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक चुनाव आयोग ने मंगलवार, 20 मार्च को बुलाई है.

उत्तरप्रदेश से नौ राज्यों की सीमाएँ मिलती हैं.

इनमें दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इन राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को बुलाया गया है.

इन अधिकारियों से उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे इलाक़े की सुरक्षा और चुनाव के दिन सीमा सील करने के बारे में चर्चा की जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
कांशीराम के बिना मायावती
15 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
मुलायम सिंह की संपत्ति जाँच के आदेश
01 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
उत्तर प्रदेश में राजनीतिक उठापटक
25 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>