|
उमा ने नई पार्टी का गठन किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नेता उमा भारती ने अपनी नई पार्टी का गठन किया है. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम भारतीय जनशक्ति पार्टी रखा है. ये घोषणा उन्होंने मध्यप्रदेश के शहर उज्जैन में की. उनकी पूर्व पार्टी भारतीय जनता पार्टी की तरह उमा भारती की नई पार्टी को भी 'बीजेपी' ही बोला जाएगा. भारतीय जनशक्ति पार्टी की अध्यक्ष स्वंय उमा भारती हैं और पूर्व सांसद संघप्रिय गौतम को उपाध्यक्ष बनाया गया है. उमा भारती ने पहले स्थानीय महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद पास के चौराहे में पार्टी का ध्वज फहराया. नई पार्टी का झंडा उमा भारती ने इसे ध्वज प्रकट उत्सव का नाम दिया है. उनकी पार्टी का ध्वज भगवे रंग का है जिसके बीच सूर्य का निशान है. इस मौके पर उमा भारती ने कहा कि उनका मकसद भारतीय जनता पार्टी को ख़त्म करना नहीं है. उन्होंने अपनी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को संदर्भ में रखते हुए कहा कि कमल तभी खिलेगा जब सूर्य का उदय होगा. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता मदन लाल खुराना और तपन सिकदर भी इस मौके पर मौजूद थे. मध्यप्रदेश में भाजपा के नेता रघुनंदन शर्मा भी उमा भारती की पार्टी में शामिल हो गए. उमा भारती ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वे 30 अप्रैल को नई पार्टी गठित करेंगी. भाजपा से निष्कासन उमा को वर्ष 2005 में भारतीय जनता पार्टी ने निष्कासित कर दिया गया था. उनके ख़िलाफ़ अनुशासनहीनता के आरोप में यह कार्रवाई की गई थी. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री परिवर्तन के पार्टी के फ़ैसले से नाराज़ उमा भारती ने भोपाल में विधायक दल की बैठक का बहिष्कार किया था और उनके समर्थकों ने पार्टी कार्यालय के बाहर तोड़फोड़ की थी. उमा भारती ने भाजपा के कई नेताओं के ख़िलाफ़ तीखे बयान भी दिए थे. इसके बाद पार्टी के संसदीय बोर्ड ने उमा भारती को पार्टी से निलंबित करते हुए एक कारण बताओ नोटिस जारी किया था. भोपाल से अयोध्या तक पदयात्रा पर निकल पड़ीं उमा भारती ने निर्धारित अवधि बीत जाने के एक दिन बाद इस नोटिस का जवाब देते हुए भी अपने तेवर तीखे रखे थे और भाजपा के कई नेताओं पर फिर से गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद भाजपा संसदीय बोर्ड ने उमा भारती को पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें खुराना ने भाजपा से इस्तीफ़ा दिया20 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस उमा भारती नई पार्टी गठित करेंगी21 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस उमा भारती नई पार्टी नहीं बनाएँगी23 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भाजपा आडवाणी को निलंबित करे: उमा13 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस उमा भारती भाजपा से निष्कासित05 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||