|
भाजपा आडवाणी को निलंबित करे: उमा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नेता उमा भारती ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी को पार्टी से निलंबित करने की मांग की है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से छह हफ़्तों में पदयात्रा करके अयोध्या पहुँचीं उमा भारती ने एक रैली को संबोधित करते हुए आडवाणी पर देशहित के ख़िलाफ़ काम करने का आरोप लगाया. पिछले दिनों मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री न बनाए जाने से उमा भारती पार्टी हाईकमान पर काफ़ी नाराज़ हुई थी. बाद में अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. शुक्रवार को 650 किलोमीटर की यात्रा करके अयोध्या पहुँचीं उमा भारती पूर्व अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी पर जम कर बरसीं. ग़ुस्सा उन्होंने कहा कि आडवाणी ने मोहम्मद अली जिन्ना की प्रशंसा की, जिन्होंने भारत विभाजन के आंदोलन का नेतृत्व किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि आडवाणी ने 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने पर भी खेद व्यक्त किया है.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को चुनौती दी कि वह पार्टी की हिंदू राष्ट्रवादी विचारधारी के ख़िलाफ़ काम करने वाले लालकृष्ण आडवाणी को पार्टी से निकाल कर दिखाए. रैली में उमा भारती ने भाजपा पर भी अपना ग़ुस्सा निकाला और कहा कि पार्टी ने देश के ग़रीबों को छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि वे शनिवार को अयोध्या के सरयू तट पर एक नई प्रतिज्ञा करेंगी. हालाँकि उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी. जानकारों का मानना है कि उमा भारती भाजपा के ख़िलाफ़ बड़ा आंदोलन शुरू कर सकती हैं और अगले कुछ दिनों में दिल्ली में एक नई पार्टी के गठन की घोषणा भी कर सकती हैं. हालाँकि उमा भारती की अयोध्या में इस रैली में ज़्यादा भीड़ नहीं जुटी. उनकी रैली में कोई धार्मिक हिंदू नेता भी नहीं था. | इससे जुड़ी ख़बरें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||