|
नोटिस के जवाब में भी तेवर तीखे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भाजपा से निलंबित विद्रोही नेता उमा भारती ने पार्टी के नोटिस के जवाब में भी अपने तेवर तीखे रखते हुए कहा कि माफ़ी हरगिज़ नहीं मांगेंगी. उन्होंने रायसेन में एक आमसभा में अपना जवाब पढ़कर सुनाया और कहा कि वे अयोध्या पहुँचते तक पार्टी की प्रतिक्रिया का इंतज़ार करेंगी. उल्लेखनीय है कि शिवराज सिंह को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने के भाजपा आलाकमान के फ़ैसले के ख़िलाफ़ उमा भारती ने तीखे बयान दिए थे और उनके समर्थकों ने पार्टी कार्यालय के बाहर तोड़फोड़ की थी. इसे अनुशासनहीनता मानते हुए पार्टी संसदीय बोर्ड ने उमा भारती को पार्टी से निलंबित करते हुए निष्कासन के लिए नोटिस भेजा था. इस कार्रवाई के बीच वे भोपाल से अयोध्या तक की पद यात्रा पर निकल पड़ी हैं. बीबीसी संवाददाता फ़ैसल मोहम्मद अली का कहना है कि उमा भारती ने पहली बार खुले रुप से संकेत दिए हैं कि वे भाजपा से बाहर एक नई पार्टी का गठन कर सकती हैं. जिन्ना बनाम राम उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी सहित सभी नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि यदि जनसंघ भ्रष्ट हो जाती है तो उसे वे बार-बार नष्ट करके नए जनसंघ का गठन करेंगे. उन्होंने कहा, "मैं लाखों कार्यकर्ताओं की तरफ़ से अपील करती हूँ कि पार्टी पर कुछ विचारहीन, निष्ठाहीन और सिद्धांतहीन नेता हावी हो गए हैं और नेताओं को मूकदर्शक नहीं बने रहना चाहिए." अपनी अयोध्या यात्रा का विरोध करने वालों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैं हिंदू हूँ और मुझे अयोध्या जाने से कोई नहीं रोक सकता." उमा भारती ने कहा कि वे राम की शरण में ही जाकर शक्ति पाती हूँ. लालकृष्ण आडवाणी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, "जिन्ना की क़ब्र पर फूल चढ़ाने की जगह मेरी राय में तो राम के चरणों पर मर जाना अच्छा है." इसी तरह उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की पाकिस्तान यात्रा और इसके बाद कारगिल पर हुए हमले का ज़िक्र करते हुए कहा, "पाकिस्तान धोखा दे सकता है, लेकिन राम नहीं." बच्चा चोर उमा भारती ने लालकृष्ण आडवाणी को लिखी चिट्ठी का विवरण देते हुए कहा कि इसमें उन्होंने तीन बातों का ज़िक्र किया है. उन्होंने बताया कि इसमें एक तो उन लोगों का विवरण है जिन्होंने अनुशासनहीनता की, दूसरे इसमें सुराज, स्वाभिमान और स्वदेश की बात है और तीसरा इस बात का ज़िक्र है कि वे क्या करना चाहती हैं. उमा भारती ने कहा कि इस जवाब के बाद वे पार्टी की प्रतिक्रिया का तब तक इंतज़ार करेंगी जब तक वे अयोध्या नहीं पहुँच जातीं और इसके बाद ही वे कोई निर्णय लेंगी. शिवराज सिंह चौहान का साथ दिए जाने के सवाल पर उन्होंने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को अपना बच्चा बताता और एक कहानी सुनाते हुए कहा कि शिवराज को विधायक दल की बैठक में विधायकों की राय पता कर लेनी चाहिए वरना लोग उन्हें बच्चा चोर कहेंगे. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि रायसेन की सभा में हज़ारों लोग थे और रास्ते में उनका ज़ोरदार स्वागत किया जाता रहा. | इससे जुड़ी ख़बरें देश में तीसरे मार्चे की ज़रुरत-उमा04 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस लड़ाई विचारधारा की है : उमा भारती30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस उमा बन सकती हैं 'असली भाजपा'30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस उमा भारती भाजपा से निलंबित30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस उमा समर्थकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मैं ही असली भाजपा हूँ - उमा भारती29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस शिवराज विधायक दल के नेता चुने गए28 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'चापलूसी, जोड़तोड़ पार्टी का हिस्सा'28 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||