|
मैं ही असली भाजपा हूँ - उमा भारती | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अनुशासनहीनता के आरोपों का खंडन करते हुए नाराज़ भाजपा नेता उमा भारती ने कहा है कि वे ही भाजपा हैं और उन्हें पार्टी से कोई नहीं निकाल सकता. शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने के भाजपा आलाकमान के फ़ैसले से नाराज़ उमा भारती ने कहा है कि यदि उन्हें पार्टी से निकालने का फ़ैसला भी किया जाता है तो भी वे उसे नहीं मानेंगी. अपनी घोषणा के अनुरुप भोपाल से अयोध्या तक पदयात्रा के लिए निकल रहीं उमा भारती ने कहा कि अनुशासनहीनता के विषय पर वे बात करने के लिए तैयार हैं. उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम को विधायक दल की बैठक में शिवराज सिंह चौहान को नेता चुन लिया गया जबकि उमा भारती ने अपने 17 समर्थकों सहित इस बैठक से वॉकआउट किया. इससे पहले भाजपा के संसदीय बोर्ड ने बाबूलाल गौर की जगह शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की थी. अनुशासनहीनता शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाए जाने के फ़ैसले के बारे में उन्होंने कहा कि यह किसी विमान का अपहरण जैसा है. उन्होंने कहा, "मैं अटलबिहारी वाजपेयी जी से कहूँगी कि वे अपने विमान का इस तरह कुछ लोगों को हाइजैक कर लेने की अनुमति न दें." अनुशासनहीनता के आरोपों से वे खासी नाराज़ दिखाई दीं. बेहद नाराज़ दिख रहीं उमा भारती ने अपने प्रशंसकों के बीच पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अनुशासनहीनता की जहाँ तक बात है तो वो तो प्रमोद महाजन, अरुण जेटली और लालकृष्ण आडवाणी ने भी की है. उन्होंने कहा, "गुजरात के दंगों पर प्रमोद महाजन ने एक लेख लिखा तो अरूण जेटली ने पैसों के लिए भाजपा की राजस्थान और गुजरात सरकारों के ख़िलाफ़ मुक़दमे लड़े." उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी ने भी तो पार्टी लाइन के ख़िलाफ़ जाकर जिन्ना पर टिप्पणी की थी. उमा भारती ने कहा कि यदि ज़रूरत हुई तो वे अनुशासनहीनता के विषय पर पार्टी नेतृत्व से बात करने को तैयार हैं. संघ से रिश्ते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से रिश्तों के विषय में उन्होंने कहा कि उनका संघ से रिश्ता वैसा ही है जैसा कि द्रोणाचार्य और एकलव्य का है. उमा भारती ने कहा, "मैं एकलव्य की तरह द्रोणाचार्य को अंगूठा नहीं देने वाली हूँ क्योंकि मुझे दुर्योधन का वध करना है और अर्जुन ऐसा करने में सक्षम नहीं है." उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किसे दुर्योधन कह रही हैं. उन्होंने पार्टी की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि भेड़ के लिए एक नियम और साँड के लिए दूसरा, ये नहीं चलेगा. भोपाल से अयोध्या की पद यात्रा पर उमा भारती यूँ तो सोमवार की रात ही निकल चुकी थीं लेकिन रात उन्होंने संघ के एक कार्यकर्ता के घर पर गुज़ारी और फिर मंगलवार की सुबह वे इस यात्रा पर औपचारिक रुप से निकल पड़ीं. गौरीशंकर शेजवार, सुनील नायक, प्रहलाद पटेल जैसे अपने कई समर्थक नेताओं और कार्यकर्ता वहाँ उपस्थित थे. उमा भारती सागर, बांदा, इलाहाबाद के रास्ते अयोध्या पहुँचने वाली हैं. जैसा कि बताया गया है पहले दिन उमा भारती सात किलोमीटर का रास्ता तय करेंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें पार्टी के फ़ैसले से उमा भारती नाराज़28 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस शिवराज विधायक दल के नेता चुने गए28 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'चापलूसी, जोड़तोड़ पार्टी का हिस्सा'28 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस गौर ने आडवाणी को इस्तीफ़ा भेजा27 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस शिवराज को गद्दी, उमा को निराशा26 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश भाजपा में विवाद गहराया17 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस उमा भारती भाजपा से निलंबित10 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस भारती ने पार्टी अध्यक्ष को इस्तीफ़ा सौंपा21 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||