|
गौर ने आडवाणी को इस्तीफ़ा भेजा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बाबूलाल गौर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफ़ा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी को भेज दिया है. राज्यपाल बलराम जाखड़ को वे अपना इस्तीफ़ा बाद में देंगे. उल्लेखनीय है कि शनिवार को भाजपा नेतृत्व ने बाबूलाल गौर के स्थान पर शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का फ़ैसला किया था. हालांकि इस पद के लिए उमा भारती दावेदारी कर रही थीं लेकिन उनको राजनीतिक झटका देते हुए पार्टी ने उन्हें सांत्वना के रूप में पार्टी का महासचिव बनाया है. इस्तीफ़ा बाबूलाल गौर को उमा भारती ने अपने उत्तराधिकारी के रुप में मुख्यमंत्री बनाया था जब उमाभारती को एक पुराने मामले में ग़ैरज़मानती वारंट के कारण इस्तीफ़ा देना पड़ा था. उस समय बाबूलाल गौर के पास विधायकों का समर्थन नहीं था लेकिन पार्टी नेतृत्व ने इसे स्वीकार कर लिया था. लेकिन बाद में उमा भारती और बाबूलाल गौर के बीच खींचतान शुरु हो गई. शनिवार को पार्टी के निर्णय के बाद इस्तीफ़ा लालकृष्ण आडवाणी को भेजते हुए बाबूलाल गौर ने कहा है कि पार्टी नेतृत्व और उनके सिद्धांतों से असहमति की वजह से वे इस्तीफ़ा दे रहे हैं. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष आडवाणी के प्रति उनसे मिले मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया है और कहा है कि वे एक आम पार्टी कार्यकर्ता की तरह पार्टी की सेवा करते रहेंगे. इससे पहले वे अपने निवास स्थान पर अपने समर्थकों की एक बैठक कर रहे हैं. दरअसल उमा भारती के समर्थक कुछ समय से उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की माँग कर रहे थे. लेकिन पार्टी नेतृत्व ने फ़ैसला शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में किया. शिवराज सिंह इस समय मध्य प्रदेश के विदिशा क्षेत्र से सांसद हैं. प्रेक्षकों का कहना है कि दिलचस्प तथ्य यह है कि शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती की पटती नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें शिवराज को गद्दी, उमा को निराशा26 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश भाजपा में विवाद गहराया17 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस उमा भारती भाजपा से निलंबित10 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस भारती ने पार्टी अध्यक्ष को इस्तीफ़ा सौंपा21 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस रिहा हुईं उमा भारती06 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस उमा भारती की जगह गौर मुख्यमंत्री23 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस क्या है उमा भारती का मामला ?23 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||