|
रिहा हुईं उमा भारती | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक में गिरफ़्तार हुईं भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती अदालत के आदेश के बाद रिहा कर दी गई हैं. इससे पहले कर्नाटक सरकार ने उमा भारती पर 1994 में लगे 13 आरोपों में से आख़िरी आरोप भी वापिस ले लिया, जिसके बाद अदालत ने उमा भारती की रिहाई का फ़ैसला सुनाया था. उनकी रिहाई का भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है और कहा है कि अब वह बुधवार को राज्य की राजधानी बंग्लौर में एक रैली आयोजित करेगी. इस रैली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भी शामिल होने की संभावना है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री धरम सिंह ने उमा भारती की रिहाई को लेकर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. हुबली में कर्फ्यू का उल्लंघन करने और सांप्रदायिक दंगा भड़काने से संबंधित दस साल पुराने मामले में ग़ैर ज़मानती वारंट जारी होने के बाद उमा भारती ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया था. तब उमा भारती ने हुबली में ईदगाह मैदान पर तिरंगा फहराने की कोशिश की थी और उसके बाद भड़के सांप्रदायिक दंगों में छह लोग मारे गए थे. शनिवार को कर्नाटक सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने इस मामले में अपनी राय अदालत के सामने रखी थी. अब कर्नाटक सरकार की उमा भारती और भाजपा की तिरंगा यात्रा को लेकर चिंताएँ बढ़ गई है. ये पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी की प्रस्तावित तिरंगा यात्रा पर राज्य सरकार प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है, कर्नाटक के मुख्यमंत्री धरम सिंह ने कहा कि इसका फ़ैसला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बातचीत करने के बाद लिया जाएगा. विजयोत्सव दूसरी ओर अदालत के फ़ैसले से भारतीय जनता पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने रिहाई का स्वागत करते हुए आरोप लगाया कि पूरे मामले से स्पष्ट हो गया है कि केंद्र की यूपीए सरकार ने एक अदालती कार्रवाई का राजनीतिक उपयोग किया. ये पूछे जाने पर कि क्या उमा भारती को दोबारा मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, अरुण जेटली ने कहा कि आठ सितंबर को भाजपा की बैठक में इस पर विचार किया जाएगा. अरुण जेटली से पूछा गया कि महाराष्ट्र के चुनावों के मद्देनज़र क्या भाजपा इस मामले का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं कर रही? उन्होंने कहा," हर राजनीतिक मामले के राजनीतिक नतीजे तो होते ही हैं. " उनका कहना था कि काँग्रेस सरकार ने जिस तरह मामले का राजनीतिक इस्तेमाल किया उस के कारण ही उमा भारती को रिहा करने का आंदोलन कर्नाटक में तेज़ हुआ और नतीजे राष्ट्रीय स्तर पर दिखेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||