|
शिवराज को गद्दी, उमा को निराशा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भाजपा नेतृत्व ने बाबूलाल गौर के स्थान पर शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का फ़ैसला किया है. मुख्यमंत्री पद की दावेदार उमा भारती को सांत्वना के रूप में पार्टी का महासचिव बनाया गया है. भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फ़ैसला लिया गया. इस बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी, भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी, जसवंत सिंह, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, प्रमोद महाजन और संजय जोशी मौजूद थे. दरअसल उमा भारती के समर्थक कुछ समय से उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की माँग कर रहे थे. लेकिन पार्टी नेतृत्व ने फ़ैसला शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में किया. शिवराज सिंह इस समय मध्य प्रदेश के विदिशा क्षेत्र से सांसद हैं. प्रेक्षकों का कहना है कि दिलचस्प तथ्य यह है कि शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती की पटती नहीं है. इसके पहले उमा भारती ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी और प्रमोद महाजन से मुलाक़ात की थी. दबाव की कोशिश उमा भारती समर्थक विधायक भोपाल में शक्ति प्रदर्शन कर पार्टी नेताओं पर दबाव बनाने की कोशिश कर चुके हैं.
उमा समर्थक विधायकों ने एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था और एक पत्र पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी को भेजा था. इसमें कहा गया था कि विधायक दल की बैठक बुलाकर नए नेता का चुनाव किया जाए और उमा भारती को फिर मुख्यमंत्री बनाया जाए. लेकिन बिहार चुनावों का हवाला देकर पार्टी नेतृत्व ने यह मामला टाल दिया था. बाबूलाल गौर पिछले साल उमा भारती के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद इस पद पर आए थे. उमा भारती ने कर्नाटक के हुबली शहर में 10 साल पहले हुए सांप्रदायिक दंगे के एक मामले में वारंट जारी होने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें मध्य प्रदेश भाजपा में विवाद गहराया17 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस उमा भारती भाजपा से निलंबित10 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस भारती ने पार्टी अध्यक्ष को इस्तीफ़ा सौंपा21 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस रिहा हुईं उमा भारती06 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस उमा भारती की जगह गौर मुख्यमंत्री23 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस क्या है उमा भारती का मामला ?23 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||