BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 29 नवंबर, 2005 को 09:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उमा समर्थकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई
उमा भारती
उमा भारती ने भाजपा नेतृत्व को चुनौती देते हुए कहा है कि वे ख़ुद ही असली भाजपा हैं
भोपाल में सोमवार को विधायक दल की बैठक के दौरान हुए हंगामे और 14 विधायकों के बैठक से उठकर चले जाने के बाद अनुशासन समिति ने कड़े क़दम उठाए हैं.

पूर्व सांसद प्रहलाद पटेल सहित छह नेताओं को पार्टी से तत्काल निलंबित कर दिया गया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा पूछा है कि क्यों न उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए.

विधायक दल की बैठक से वॉकआउट करने वाले 14 में से 13 विधायकों को अनुशासन समिति ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 72 घंटों के भीतर जवाब देने को कहा है.

चौदहवीं विधायक उमा भारती ख़ुद ही थीं और चूंकि वे पार्टी की महासचिव बना दी गई हैं इसलिए उन पर किसी अनुशासनात्मक कार्रवाई का फ़ैसला करने के लिए संसदीय बोर्ड की बैठक बुलानी पड़ेगी.

पार्टी नेताओं के अनुसार यह बैठक बुधवार को दिल्ली में होने की संभावना है.

उल्लेखनीय है कि बाबूलाल गौर की जगह शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाने के फ़ैसले के अनुमोदन के लिए सोमवार को भोपाल में विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी.

इस फ़ैसले से नाराज़ उमा भारती के समर्थकों ने पार्टी कार्यालय के भारी हंगामा और तोड़फोड़ की थी और 14 विधायक बैठक बीच में छोड़कर बाहर निकल आए थे.

कार्रवाई

शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान को नया मुख्यमंत्री बनाया गया है

मध्य प्रदेश भाजपा की अनुशासन समिति ने जिन छह नेताओं पर कार्रवाई की है उनमें पूर्व सांसद और उमा भारती के कट्टर समर्थक प्रहलाद पटेल के अलावा शैलेन्द्र शर्मा, महेंद्र सिंह, सुधीर अग्रवाल, शैतान सिंह और शिवशंकर पटेल हैं.

इन नेताओं से कहा गया है कि वे 48 घंटों के भीतर बताए कि क्यों ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए.

इसी तरह 13 विधायकों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए नोटिस दी गई है.

इन विधायकों में पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार, सुनील नायक, जालम सिंह पटेल और ढालसिंह बिसेन प्रमुख हैं.

पार्टी की इस कार्रवाई पर उमा भारती की प्रतिक्रिया अभी नहीं मिली है लेकिन उन्होंने सुबह की किसी भी कार्रवाई के ख़िलाफ़ पार्टी के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा था कि वे ख़ुद भाजपा हैं और उन्हें पार्टी से कोई नहीं निकाल सकता.

इससे जुड़ी ख़बरें
मैं ही असली भाजपा हूँ - उमा भारती
29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भाजपा आलाकमान का कड़ा रूख़
29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
शिवराज विधायक दल के नेता चुने गए
28 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
गौर ने आडवाणी को इस्तीफ़ा भेजा
27 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
शिवराज को गद्दी, उमा को निराशा
26 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>