BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 29 नवंबर, 2005 को 02:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भाजपा आलाकमान का कड़ा रूख़
उमा भारती
पार्टी नेतृत्व के फ़ैसले से नाराज़ उमा भारती विधायक दल के बीच से ही उठकर बाहर निकल आईं और अपने समर्थकों को संबोधित करने लगीं
भारतीय जनता पार्टी आलाकमान ने मध्य प्रदेश में उमा भारती के समर्थकों के हंगामे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

पार्टी महासचिव प्रमोद महाजन ने बीबीसी से कहा है कि पार्टी में अनुशासनहीनता को स्वीकार नहीं किया जाएगा और इसपर रोक लगेगी.

उल्लेखनीय है कि शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश में बाबूलाल गौर की जगह प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने के निर्णय से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती नाराज़ होकर विधायक दल की बैठक से बीच में ही बाहर निकल गईं.

यही नहीं उनके समर्थकों ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय में जमकर तोड़-फोड़ की.

उमा भारती ने अपने समर्थकों से कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के फ़ैसले का विरोध करने के लिए वे भोपाल से अयोध्या तक की पदयात्रा करेंगी.

इस बीच शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.

कार्रवाई

 मैं समझता हूँ अनुशासनहीनता पर ये पूर्णविराम है और अब ये लक्ष्मणरेखा किसी को भी लाँघने नहीं दी जाएगी
प्रमोद महाजन, भाजपा महासचिव

भोपाल में बीबीसी से बातचीत करते हुए प्रमोद महाजन ने कहा,"मैं समझता हूँ अनुशासनहीनता पर ये पूर्णविराम है और अब ये लक्ष्मणरेखा किसी को भी लाँघने नहीं दी जाएगी".

उन्होंने बिहार में पिछले दिनों नीतीश कुमार की सरकार के एक मंत्री के इस्तीफ़े का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से पार्टी के ख़िलाफ़ होनेवाली गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ाई बरती जा रही है.

प्रमोद महाजन ने ये भी कहा कि शिवराज सिंह के नाम पर मुहर लग गई है और वे अगले तीन वर्ष तक इस पद पर रहेंगे.

उन्होंने कहा,"स्वाभाविक रूप से अगला विधानसभा चुनाव हम उनके ही नेतृत्व में लड़ेंगे"

हंगामा

उल्लेखनीय है कि सोमवार को भोपाल में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल ने शिवराज सिंह चौहान को अपना नेता चुन लिया जिसपर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भारी नाराज़गी जताई और उनके समर्थकों ने बैठकस्थल के बाहर तोड़-फोड़ की.

उमा भारती अपने 17 समर्थकों के साथ इस बैठक से बीच में ही निकल आईं.

उन्होंने भाजपा नेतृत्व पर आरोप लगाया कि उसने लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अनदेखी कर शिवराज सिंह को जबरन थोपा है.

लेकिन चुनाव के लिए केंद्र से भोपाल पहुँचे पार्टी महासचिव अरूण जेटली ने और दो महासचिवों प्रमोद महाजन और राजनाथ सिंह के साथ पत्रकारों को बताया कि बैठक में उपस्थित 171 में से 154 विधायकों ने शिवराज सिंह चौहान का समर्थन किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
शिवराज विधायक दल के नेता चुने गए
28 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
गौर ने आडवाणी को इस्तीफ़ा भेजा
27 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
शिवराज को गद्दी, उमा को निराशा
26 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मध्य प्रदेश भाजपा में विवाद गहराया
17 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
उमा भारती भाजपा से निलंबित
10 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>