BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 04 दिसंबर, 2005 को 08:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
देश में तीसरे मार्चे की ज़रुरत-उमा
उमा भारती
उमा भारती को इससे पहले भी एक बार पार्टी से निलंबित किया गया था
भाजपा की विद्रोही नेता उमा भारती ने कहा है कि न केवल मध्यप्रदेश में बल्कि पूरे देश में एक तीसरे मोर्चे की ज़रुरत है.

उन्होंने कहा कि चूंकि कांग्रेस ने अपना समाजवाद छोड़ दिया है और भाजपा भटक गई है इसलिए एक तीसरे मोर्चे का गठन ज़रुरी है.

मुलायम सिंह के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी 'राम और रोटी' की बात करेगा वे उनके साथ जाने को तैयार हैं चाहे वो मुलायम सिंह यादव हो, लालू प्रसाद यादव हों या फिर प्रमोद महाजन.

भोपाल से अयोध्या के लिए पदयात्रा कर रही उमा भारती को पार्टी ने निलंबित कर दिया है और निष्कासन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

रायसेन ज़िले के सदालतपुर में पदयात्रा के बीच ही बीबीसी संवाददाता फ़ैसल मोहम्मद अली ने जब उनसे पूछा कि निर्धारित तीन दिन की अवधि में उन्होंने नोटिस का जवाब नहीं दिया है फिर भी पार्टी ने कोई कार्रवाई नहीं की है तो इसका मतलब क्या यह है कि पार्टी उनसे डरती है, उमा भारती ने कहा, "मैं पार्टी की छोटी सी सदस्य हूँ, मुझसे कोई क्यों डरेगा."

उन्होंने कहा, "पार्टी में बड़े-बड़े लोग हैं जो जहाज़ों में घूमते हैं और वे लोगों के गले में डंडा डाल देते हैं, ठीक वैसे ही जैसे पश्चिम बंगाल में लोगों के गले में मछली डाल दी जाती है."

मध्यप्रदेश में तीसरे मोर्चे की ज़रूरत पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि न केवल मध्यप्रदेश में बल्कि देश में भी एक तीसरे मोर्चे की ज़रुरत है.

भाजपा संसदीय बोर्ड में अंसुलित प्रतिनिधित्व के जवाब में उन्होंने कहा, "जब मैंने असंतुलन की बात की तो मेरा मतलब था कि संसदीय बोर्ड में किसान, आदिवासियों और महिलाओं को पर्याप्त प्रतिनिध्व दिया जाना चाहिए."

उल्लेखनीय है कि मीडिया में उमा भारती के हवाले से कहा जा रहा था कि उन्होंने कहा है कि संसदीय बोर्ड पर ब्राह्मणों का वर्चस्व हो गया है.

उल्लेखनीय है कि शिवराज सिंह को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने के भाजपा आलाकमान के फ़ैसले के ख़िलाफ़ उमा भारती ने तीखे बयान दिए थे और उनके समर्थकों ने पार्टी कार्यालय के बाहर तोड़फोड़ की थी.

इसके बाद उनके छह समर्थकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था और 13 विधायकों को नोटिस दिया गया था.

ख़ुद उमा भारती को भी निलंबित कर दिया गया है और निष्कासित करने का नोटिस दिया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
लड़ाई विचारधारा की है : उमा भारती
30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
उमा बन सकती हैं 'असली भाजपा'
30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
उमा भारती भाजपा से निलंबित
30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
उमा समर्थकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई
29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मैं ही असली भाजपा हूँ - उमा भारती
29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
शिवराज विधायक दल के नेता चुने गए
28 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
गौर ने आडवाणी को इस्तीफ़ा भेजा
27 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>