BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 05 दिसंबर, 2005 को 12:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उमा भारती भाजपा से निष्कासित
उमा भारती
उमा भारती ने निर्धारित समय से एक दिन बाद नोटिस का जवाब दिया है
कई दिनों के आरोप प्रत्यारोप और तीखी बयानबाज़ी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने विद्रोही नेता उमा भारती को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

अनुशासनहीनता के आरोप में यह कार्रवाई की गई है.

इसके जवाब में उमा भारती ने उल्टे पार्टी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए दोहराया है कि वे अकेली नहीं हैं उनके साथ लाखों कार्यकर्ता हैं.

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री परिवर्तन के पार्टी के फ़ैसले से नाराज़ उमा भारती ने भोपाल में विधायक दल की बैठक का बहिष्कार किया था और उनके समर्थकों ने पार्टी कार्यालय के बाहर तोड़फोड़ की थी.

उमा भारती ने पार्टी के कई नेताओं के ख़िलाफ़ तीखे बयान दिए थे इसके बाद पार्टी के संसदीय बोर्ड ने गत 30 नवंबर को उमा भारती पार्टी से निलंबित करते हुए एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.

भोपाल से अयोध्या तक पदयात्रा पर निकल पड़ीं उमा भारती ने निर्धारित अवधि बीत जाने के एक दिन बाद इस नोटिस का जवाब देते हुए भी अपने तेवर तीखे रखे थे और पार्टी के कई नेताओं पर फिर से गंभीर आरोप लगाए थे.

इस जवाब से असंतुष्ट भाजपा संसदीय बोर्ड ने सोमवार को उमा भारती को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.

प्रतिक्रिया

अपनी 'राम-रोटी यात्रा' के बीच पार्टी के फ़ैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उमा भारती ने फिर से पार्टी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी और कुछ अन्य नेताओं पर तीखे हमले किए हैं.

उन्होंने कहा कि वे जो कुछ कर रही हैं तो लालकृष्ण आडवाणी तो पाकिस्तान में कह आए वो भी अनुशासनहीनता थी और वे पार्टी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष राम नाइक से अनुरोध करेंगी कि वे आडवाणी के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई करें.

 पार्टी मेरे ख़िलाफ़ नहीं छह लोगों के ख़िलाफ़ है
उमा भारती

उन्होंने कहा कि वे अकेली नहीं हैं और पार्टी के लाखों कार्यकर्ता उनके साथ हैं और यदि सच बोलने पर आदमी अकेला होता है तो होने दीजिए.

यह पूछे जाने पर कि क्या पूरी पार्टी उनके ख़िलाफ़ हो गई हैं, उन्होंने जवाब दिया, "पार्टी मेरे ख़िलाफ़ नहीं छह लोगों के ख़िलाफ़ है."

विद्रोही नेता ने कहा, "एक विमान चालक हैं और पाँच अपहरणकर्ता."

हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा पार्टी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के अलावा प्रमोद महाजन, अरुण जेटली और वेंकैया नायडू आदि नेताओं की ओर था.

घोषणा

अरूण जेटली
उमा भारती ने जो मुद्दे उठाए हैं उन्हें अरुण जेटली ने ख़ारिज कर दिया

भाजपा संसदीय बोर्ड की सोमवार की शाम हुई बैठक के बाद पार्टी महासचिव अरूण जेटली ने कहा, "नोटिस पर उमा भारती के जवाब पर और पिछले एक महीने में उनकी कार्रवाइयों और वक्तव्यों पर विचार करने के बाद संसदीय बोर्ड ने उमा भारती को पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया है."

उमा भारती ने अपने जवाब में जो मुद्दे उठाए हैं उससे जुड़े सवाल के जवाब में अरुण जेटली ने कहा कि वे ग़लत और असत्य हैं. उन्होंने कहा कि नोटिस का संबंध अनुशासन से था लेकिन उन्होंने जो जवाब दिया है उसमें उन्होंने मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश की है.

अरुण जेटली का कहना था कि उमा भारती ने जो कुछ लिखा है उसका इस विषय से कोई संबंध नहीं था.

नोटिस का जवाब एक आमसभा में सार्वजनिक करते हुए रविवार को उमा भारती ने स्पष्ट कर दिया था कि वे माफ़ी हरगिज़ नहीं मांगेंगी.

मध्यप्रदेश

संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे अरुण जेटली से जब मध्यप्रदेश के विधायकों के विषय में सवाल पूछे गए तो उन्होंने बताया कि 13 विधायकों को नोटिस दिया गया था लेकिन इनमें से नौ ने जवाब भेजते हुए माफ़ी मांग ली है और चार विधायकों ने जवाब नहीं दिया है.

उन्होंने कहा कि इन पर कार्रवाई के बारे में पार्टी की प्रदेश इकाई फ़ैसला करेगी और फिर उस पर केंद्रीय संसदीय बोर्ड इस पर विचार करेगा.

उल्लेखनीय है कि उमा भारती के छह समर्थक नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था और विधायक दल की बैठक से उनके साथ बाहर आने वाले इन 13 विधायकों को नोटिस जारी किया गया था.

इसके बाद उमा भारती समर्थक नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है जिसे स्वीकार भी कर लिया गया है.

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की दस साल पुरानी सरकार के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर उमा भारती को जनवरी 2003 में भेजा गया था.

उनके नेतृत्व में भाजपा ने मध्यप्रदेश में भारी जीत हासिल की और उमा भारती मुख्यमंत्री भी बनीं लेकिन एक पुराने मामले में ग़ैर ज़मानती वारंट आने के बाद उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा था और उनकी जगह बाबूलाल गौर को मुख्यमंत्री बनाया गया था.

लेकिन बाबूलाल गौर की कार्यप्रणाली के ख़िलाफ़ बढ़ते असंतोष के बाद पार्टी के कई विधायकों ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की माँग की थी.

लेकिन पार्टी ने उमा भारती की जगह शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाने का फ़ैसला किया और इसी के बाद विद्रोह शुरु हो गया.

वैसे इससे पहले नवंबर में भी उमा भारती पर एक बार अनुशासन की कार्रवाई की गई थी और पार्टी से निलंबित किया गया था लेकिन तब माफ़ी माँगने के बाद उनका निलंबन वापिस ले लिया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
नोटिस के जवाब में भी तेवर तीखे
04 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
देश में तीसरे मार्चे की ज़रुरत-उमा
04 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
लड़ाई विचारधारा की है : उमा भारती
30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
उमा बन सकती हैं 'असली भाजपा'
30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
उमा भारती भाजपा से निलंबित
30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
उमा समर्थकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई
29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मैं ही असली भाजपा हूँ - उमा भारती
29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
शिवराज विधायक दल के नेता चुने गए
28 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>