BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उमा भारती नई पार्टी गठित करेंगी
उमा भारती
उमा भारती के साथ भाजपा के कई असंतुष्ट नेता जुट गए हैं
भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नेता उमा भारती ने घोषणा की है कि वो 30 अप्रैल को नई पार्टी गठित करेंगी. उन्होंने कहा कि वाराणसी में उस दिन पार्टी के पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी.

दिल्ली में आयोजित एक रैली में उमा भारती के साथ भाजपा के कई असंतुष्ट कई नेता मौजूद थे.

इसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना, पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद, पूर्व सांसद संघप्रिय गौतम और तपन सिकदर शामिल थे.

इस रैली में अच्छी खासी भीड़ मौजूद थी. उमा भारती ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी पर निशाना साधते हुए कहा,'' आडवाणी का भाजपा की विचारधारा में भरोसा समाप्त हो गया है और वाजपेयी एक मूक दर्शक बन गए हैं.''

उनका कहना था कि ऐसी परिस्थिति में राजनीतिक मैनेजर पार्टी को चला रहे हैं और इस समय इसे एक नया जीवन देने की ज़रूरत है.

'असली भाजपा'

मदनलाल खुराना का कहना था कि भाजपा में अब आधारहीन लोगों का बोलबाला है जो एक भी चुनाव नहीं जीत सकते है.

 आडवाणी का भाजपा की विचारधारा में भरोसा समाप्त हो गया है और वाजपेयी एक मूक दर्शक बन गए हैं
उमा भारती

उमा भारती दोहराती आईं हैं कि हालांकि उन्हें भाजपा से निकाल दिया गया है लेकिन वे ही असली भाजपा हैं.

उल्लेखनीय है कि भाजपा से निष्कासित किए जाने के बाद उमा भारती ने भोपाल से अयोध्या तक की पद यात्रा कर रही हैं जिसे उन्होंने 'राम-रोटी' यात्रा का नाम दिया है.

उमा भारती जिस तरह के कार्यक्रम बना रही हैं और भाजपा के अंसतुष्ट लोग उनसे जुड़ते जा रहे हैं, उससे माना जा रहा है कि वे भाजपा पर दबाव बनाने में कामयाब हो रही हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
भाजपा आडवाणी को निलंबित करे: उमा
13 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
उमा भारती भाजपा से निष्कासित
05 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
देश में तीसरे मार्चे की ज़रुरत-उमा
04 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नोटिस के जवाब में भी तेवर तीखे
04 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
लड़ाई विचारधारा की है : उमा भारती
30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
उमा बन सकती हैं 'असली भाजपा'
30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मैं ही असली भाजपा हूँ - उमा भारती
29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
उमा समर्थकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई
29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>