BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 जनवरी, 2006 को 10:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उमा भारती नई पार्टी नहीं बनाएँगी
उमा भारती
माना जाता है कि उमा भारती को पार्टी के कई पुराने नेताओं का समर्थन प्राप्त है
भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नेता उमा भारती ने नई पार्टी की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वह कोई नई पार्टी नहीं बनाने जा रही हैं.

बंगलौर में सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे ही असली भाजपा हैं और इसलिए उन्हें अलग से कोई पार्टी बनाने की ज़रुरत नहीं है.

उमा भारती अपने आध्यात्मिक गुरु से मिलने कर्नाटक पहुँची हुई हैं.

ग़ौरतलब है कि अनुशासनहीनता के आरोप में उमा भारती को कुछ दिन पहले भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था और इसके बाद से वह पदयात्राएँ कर रही हैं.

हाल ही में भोपाल से अयोध्या तक अपनी राम-रोटी यात्रा पूरी करने के बाद उन्होंने जिस तरह से अगली पदयात्रा की घोषणा की और उसे जनादेश यात्रा का नाम दिया उससे अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि वह अपनी अलग पार्टी बनाएँगी.

उन्होंने कहा था कि वे जनादेश यात्रा के बाद अपनी रणनीति की घोषणा करेंगी. लेकिन उन्होंने इस घोषणा ने इन अटकलों को विराम दे दिया है कि वह अपनी पार्टी बनाएँगी.

उन्होंने दोहराया है कि भाजपा ऐसे चाटुकारों की पार्टी बन गई है जो सत्तालोलुप हैं.

इससे पहले भी वे अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर लालकृष्ण आडवाणी तक सबको भला बुरा कह चुकी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
उमा भारती करेंगी जनादेश यात्रा
14 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
भाजपा आडवाणी को निलंबित करे: उमा
13 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
उमा भारती भाजपा से निष्कासित
05 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नोटिस के जवाब में भी तेवर तीखे
04 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
उमा बन सकती हैं 'असली भाजपा'
30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मैं ही असली भाजपा हूँ - उमा भारती
29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
उमा समर्थकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई
29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>