BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
खुराना ने भाजपा से इस्तीफ़ा दिया
मदन लाल खुराना
मदनलाल खुराना एक बार पहले भी पार्टी से निलंबित किए गए थे लेकिन तब उन्होंने माफ़ी मांग ली थी
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन लाल खुराना ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है.

भाजपा से निष्कासित नेता उमा भारती के साथ एक रैली में हिस्सा लेने के बाद एक महीने पहले उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.

उन्होंने अपना इस्तीफ़ा भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को भेज दिया है.

इस्तीफ़ा देने के बाद उन्होंने कहा है कि उमा भारती की पार्टी में शामिल होने या तीसरा मोर्चा बनाने के बारे में फ़ैसला वे शीघ्र ही करेंगे.

एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहने के बाद उन्हें राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया था लेकिन वे इस्तीफ़ा देकर लौट आए थे.

पार्टी के कई वरिष्ठ पदों पर रह चुके खुराना ने आरोप लगाया है कि पार्टी नेतृत्व इसे 'प्राइवेट लिमिटेड कंपनी' की तरह चला रहे हैं.

इस्तीफ़ा भेजने के बाद उन्होंने कहा है, "मैं पिछले कुछ समय से इस माहौल में असुविधा महसूस कर रहा था."

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार खुराना ने अपने इस्तीफ़े की प्रति पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, आरएसएस के प्रमुख केएस सुदर्शन और विश्वहिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल को भी भेजी है.

खुराना को पिछले साल अगस्त में एक बार और पार्टी से निलंबित किया गया था लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी के बीच बचाव के बाद उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी से माफ़ी मांग ली थी और पार्टी में लौट गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
उमा भारती नई पार्टी गठित करेंगी
21 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
मदनलाल खुराना भाजपा से निलंबित
19 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
माफ़ी माँगकर खुराना भाजपा में वापस
12 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
डटे खुराना, घिरे आडवाणी, वाजपेयी अटल
09 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
खुराना के बचाव में आए वाजपेयी
08 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मदनलाल खुराना ने इस्तीफ़ा दिया
24 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>