|
मदनलाल खुराना भाजपा से निलंबित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख़्तार अब्बास नक़वी ने बीबीसी को बताया कि पार्टी के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी के लिए खुराना को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है. नक़वी ने बताया कि खुराना को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. इससे पहले राजस्थान के राज्यपाल रह चुके मदनलाल खुराना ने कहा था कि वह भाजपा से निष्कासित नेता उमा भारती की रैली में जाने की घोषणा की थी. मदद लाल खुराना ने कहा था, "मैं कोई लल्लू पंजू नहीं हूँ, मैं राज्यपाल था लेकिन वह पद छोड़कर पार्टी के लिए काम करना चाहता था. अगर मुझे घर में ही बैठना था तो राजनिवास में बैठे रह सकता था. पार्टी ने जो वायदे किए थे वो पूरे नहीं हुए हैं, अफ़सोस तो मुझे यही है." खुराना से जब यह पूछा गया कि उनके इस बयान को पार्टी विरोधी गतिविधि माना जा सकता है और उन्हें नुक़सान भी उठाना पड़ सकता है तो खुराना ने कहा यह राजनीति से ऊपर का मामला है. खुराना ने कहा, "दिल्ली मेरे लिए एक मंदिर जैसी है और मंदिर के पुजारी के रूप में मेरा कर्तव्य है कि मैं दिल्ली में हो रही तोड़फोड़ और आम लोगों की परेशानियाँ दूर करने के लिए कुछ करूँ. दिल्ली की सेवा करने के लिए मुझे जो भी बलिदान देना पड़ेगा दूँगा." खुराना ने कहा था, "उमा भारती भारतीय जनता पार्टी की नेता हैं और वो मेरी छोटी बहन की तरह है और उन्होंने मुझे न्यौता दिया है तो मैं जाउंगा. यह राजनीति से ऊपर का मामला है." मुख़्तार अब्बास नक़वी ने खुराना को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किए जाने का कारण बताते हुए कहा कि खुराना काफ़ी दिनों से पार्टी विरोधी बयानबाज़ी कर रहे थे. नक़वी ने कहा, "इसलिए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए मदनलाल खुराना को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है और इसकी सूचना खुराना को दे दी गई है." | इससे जुड़ी ख़बरें 'कोई अनोखी पार्टी नहीं है भाजपा'14 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'पार्टी में किसी तरह का भ्रम नहीं है'14 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस राह से भटक गई है भाजपा14 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भाजपा में तेज़ होता अंतरसंघर्ष14 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस माफ़ी माँगकर खुराना भाजपा में वापस12 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस खुराना को निलंबन पत्र मिला11 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस खुराना ने आडवाणी में भरोसा जताया10 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस डटे खुराना, घिरे आडवाणी, वाजपेयी अटल09 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||