BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 13 अप्रैल, 2007 को 08:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दूसरे चरण में 45 फ़ीसदी मतदान

चुनाव
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान हो रहा है
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में 45 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा. हांलाकि सिसौली में भारतीय किसान यूनियन के नेता महेंद्र सिंह टिकैत और उनके समर्थकों और प्रशासन के बीच झड़पें हुई हैं.

दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ.

ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण में भी मतदान 45 प्रतिशत ही रहा था.

राष्ट्रीय लोकदल के गढ़ बागपत में कई मतदाता फ़ोटो पहचान पत्र होते हुए भी मतदान नहीं कर पाए क्योंकि जो मतदाता सूची चुनाव अधिकारियों के पास है उसमें उनका नाम नहीं है.

इस चुनाव में 881 प्रत्याशियों सहित राज्य के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाँव पर लगी है.

फ़सल की कटाई में व्यस्त होने के कारण किसानों में मतदान करने का उत्साह नहीं दिखा.

ख़ास तैयारी

मतदान के लिए 8479 मतदान केंद्र और लगभग 15 हज़ार 887 पोलिंग बूथ तैयार किए गए थे.

दूसरे चरण के मतदान के लिए राज्य प्रशासन की ओर से सुरक्षा और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किए गए थे.

सुरक्षा के लिहाज़ से केंद्रीय अर्द्ध सुरक्षा बलों की 620 कंपनियाँ तैनात थीं.

इन 58 सीटों में से पिछली बार 15 सीटें बहुजन समाज पार्टी को, 10 भाजपा को, 11 राष्ट्रीय लोकदल को, आठ समाजवादी पार्टी को और छह कांग्रेस को मिली थीं.

चुनावों को निष्पक्ष और किसी दबाव के बिना संपन्न कराने के मक़सद से इस चरण में केंद्रीय पर्यवेक्षकों के अलावा तक़रीबन 100 पर्यवेक्षक और नियुक्त किए गए थे.

चुनावउत्तर प्रदेश चुनाव, 2007
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों पर बीबीसी हिंदी की विशेष प्रस्तुति.
भाजपाभाजपा की संभावना
भाजपा यूपी में सत्ता की दावेदारी में कहीं दिखाई नहीं पड़ती है. एक विश्लेषण.
इससे जुड़ी ख़बरें
निर्दलियों का अलग चुनावी संसार
01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने की कोशिश
01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
यूपी चुनावी जंग के मुख्य सूत्रधार
01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
यूपी चुनावों में प्रचार के नए तरीके
31 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>