|
दूसरे चरण में 45 फ़ीसदी मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में 45 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा. हांलाकि सिसौली में भारतीय किसान यूनियन के नेता महेंद्र सिंह टिकैत और उनके समर्थकों और प्रशासन के बीच झड़पें हुई हैं. दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण में भी मतदान 45 प्रतिशत ही रहा था. राष्ट्रीय लोकदल के गढ़ बागपत में कई मतदाता फ़ोटो पहचान पत्र होते हुए भी मतदान नहीं कर पाए क्योंकि जो मतदाता सूची चुनाव अधिकारियों के पास है उसमें उनका नाम नहीं है. इस चुनाव में 881 प्रत्याशियों सहित राज्य के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाँव पर लगी है. फ़सल की कटाई में व्यस्त होने के कारण किसानों में मतदान करने का उत्साह नहीं दिखा. ख़ास तैयारी मतदान के लिए 8479 मतदान केंद्र और लगभग 15 हज़ार 887 पोलिंग बूथ तैयार किए गए थे. दूसरे चरण के मतदान के लिए राज्य प्रशासन की ओर से सुरक्षा और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किए गए थे. सुरक्षा के लिहाज़ से केंद्रीय अर्द्ध सुरक्षा बलों की 620 कंपनियाँ तैनात थीं. इन 58 सीटों में से पिछली बार 15 सीटें बहुजन समाज पार्टी को, 10 भाजपा को, 11 राष्ट्रीय लोकदल को, आठ समाजवादी पार्टी को और छह कांग्रेस को मिली थीं. चुनावों को निष्पक्ष और किसी दबाव के बिना संपन्न कराने के मक़सद से इस चरण में केंद्रीय पर्यवेक्षकों के अलावा तक़रीबन 100 पर्यवेक्षक और नियुक्त किए गए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें निर्दलियों का अलग चुनावी संसार01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने की कोशिश01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी चुनावी जंग के मुख्य सूत्रधार01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस राहुल पर टिकी कांग्रेसियों की उम्मीदें01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी चुनावों में प्रचार के नए तरीके31 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||