|
उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार ज़ोरों पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार चरम पर है और रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कुछ रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री की यह पहली रैली होगी जबकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार रैलियां कर रहे हैं. उधर मुलायम सिंह और मायावती अपने अपने दलों के प्रचार में जी जान से जुटे हुए हैं तो भारतीय जनता पार्टी का भी चुनाव प्रचार चल रहा है. प्रधानमंत्री विशेष रुप से तराई क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं जहां सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. उनकी रैलियां बिजनौर के अफज़लगढ और पीलीभीत के पूरनपूर ज़िले में हैं. सिख समुदाय के ये लोग विभाजन के बाद पाकिस्तान से आकर यहां बसे थे और अब इनकी संख्या काफी है जो चुनावों में किसी भी उम्मीदवार का भविष्य तय करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. रविवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मोरादाबाद, बदायूं और बाराबंकी में रैलियां करने वाली हैं. इसके अलावा राहुल गांधी शाहजहांपुर, जलालाबाद और अमरोहा में रैलियां करने वाले हैं. अन्य दलों ने तीसरे दौर के लिए ज़बर्दस्त चुनाव प्रचार जारी रखा है. कई स्थानों पर मायावती और मुलायम सिंह रैलियां करने वाले हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर प्रदेश में 45 प्रतिशत मतदान07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार समाप्त11 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस मायावती की रणनीति से घर में घिरे अजित सिंह 13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस कोई विधायक आएगा तो स्वागत है: मुलायम13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार हटाएँगी उमा13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||