BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 05 मई, 2007 को 18:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लंबी पारी खेलने आया हूँ : राहुल गांधी
राहुल गांधी
राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश चुनावों के दौरान पूरे राज्य में प्रचार किया है
कांग्रेस पार्टी के युवा सांसद राहुल गांधी का कहना है कि वो उत्तर प्रदेश में लंबी पारी खेलने आए हैं और चुनाव के बाद भी वो अपना काम करते रहेंगे.

राज्य में चुनाव बाद के गठबंधन की स्थिति के बारे में उनका कहना था कि इस संबंध में उनके अपने विचार हैं जिसके बारे में वो पत्रकारों से फिलहाल बात नहीं करना चाहते.

गोरखपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "कौन सरकार बनाएगी, कांग्रेस की उसमें क्या भूमिका होगी इसका फ़ैसला पार्टी और पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे. इस मुद्दे पर मेरे भी अपने विचार है लेकीन इसे मै आपलोगो के सामने ज़ाहिर नही करूंगा. "

 आपको ये समझना चाहिए कि उत्तर प्रदेश के एक चुनाव के लिए काम करना ही मेरे लिए पूरा नही है, ये एक लंबी प्रक्रिया है
राहुल गांधी

राहुल गांधी का कहना था कि राज्य में कांग्रेस के लिए यह शुरुआती दौर है और वो इस बात को लेकर चिंतित नहीं है कि पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी.

उनका कहना था कि कांग्रेस के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि है कि पार्टी अब राज्य में मुक़ाबले में है.

उन्होंने राज्य में पिछले पंद्रह वर्षों के शासन की आलोचना की और कहा कि उनका काम राज्य में चुनावों के बाद भी जारी रहेगा.

उन्होंने कहा," आपको ये समझना चाहिए कि उत्तर प्रदेश के एक चुनाव के लिए काम करना ही मेरे लिए पूरा नही है, ये एक लंबी प्रक्रिया है.चुनाव के बाद क्या होगा ये अलग मसला है.हम राज्य में कांग्रेस को एक मज़बूत शक्ति के रूप में देखना चाहते है."

राज्य में युवाओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं में आशा का संचार हुआ है.

उन्होंने कहा, "मेरे कहने का मतलब ये नही कि उन्हे राहुल गांधी से आशा है, मेरा आशय ये है कि राज्य के युवाओं के अंदर जोश, उत्साह और आशाएँ है. मै इस राज्य के लिये मसीहा के रूप मे नहीं हूँ. मै अपने आपको पाता हू कि मुझे यहाँ के युवाओं के साथ उनकी हर समस्या के निराकरण के लिये कंधे से कंधा मिलाकर चलना है."

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. सातवाँ चरण बाकी है और चुनाव बाद सर्वेक्षणों के अनुसार राज्य में त्रिशंकु विधानसभा बनने की संभावना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
राहुल का पार्टी पद लेने से इनकार
23 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
राहुल गाँधी ने दो लोगों को नोटिस भेजा
03 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
राहुल ने बजाया चुनावी बिगुल
18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
'बाबरी मस्जिद नहीं गिरी होती अगर'...
19 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
राहुल के बयान पर पाकिस्तान नाराज़
15 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>