|
राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी के बयान पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें उन्होंने कहा था कि कि अगर गांधी परिवार राजनीति में सक्रिय होता तो बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना नहीं हुई होती. दूसरी ओर मंगलवार को राहुल ने साफ़ किया है कि वो अपने बयान पर कायम हैं. साथ ही उन्होंने सफ़ाई दी कि बहुजन समाज पार्टी के साथ 1996 में कांग्रेस के गठजोड़ की उनकी आलोचना का आशय यह नहीं है कि वह किसी भी तरह के गठजोड़ के ख़िलाफ़ हैं विपक्षी भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह हिंदू भावनाओं का अनादर है. भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से स्पष्ट है कि गांधी परिवार अयोध्या में राम मंदिर किसी भी कीमत पर नहीं बनने देना चाहता है. समाजवादी पार्टी का कहना है कि राजीव गांधी की सत्ता के दौरान ही ढांचा ढहाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी और नरसिंह राव के कार्यकाल में यह ढहा दिया गया. समाजवादी पार्टी के नेता शाहिद सिद्दीकी और मोहन सिंह का कहना था कि राजीव गांधी के कार्यकाल में मंदिर के ताले खोले गए और वहाँ शिलान्यास हुआ. सहयोगी भी अप्रसन्न कांग्रेस के सहयोगी दल सीपीएम ने भी राहुल गांधी के बयान पर अप्रसन्नता व्यक्त की है और कहा है कि इस पुराने सवाल को अब उठाने का कोई औचित्य नहीं है. सीपीएम नेता सीताराम येचुरी का कहना था,'' हमारा मानना है कि तत्कालीन सरकार ने अपनी ज़िम्मेदारी पूरी नहीं की थी.'' ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे राहुल ने सोमवार को कहा था कि अगर गांधी परिवार राजनीति में सक्रिय होता तो बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना नहीं हुई होती. राहुल गांधी ने कहा था कि बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना और 1996 में बहुजन समाज पार्टी से हाथ मिलाने के करण उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति कमज़ोर हुई. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बाबरी मस्जिद नहीं गिरी होती अगर'...19 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस राहुल ने बजाया चुनावी बिगुल18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस मुलायम सिंह की मुश्किलें19 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तरप्रदेश में दूसरे चरण का नामांकन शुरु18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस कांशीराम के बिना मायावती15 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में खुला मुक़ाबला13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस सवर्णों को मिलीं सबसे ज़्यादा टिकटें13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तरप्रदेश में चुनाव तारीख़ों की घोषणा21 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||