|
'बाबरी मस्जिद नहीं गिरी होती अगर'... | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी ने कहा है कि अगर गांधी परिवार राजनीति में सक्रिय होता तो बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना नहीं हुई होती. उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे राहुल ने सोमवार को कहा कि जब वर्ष 1992 में बाबरी मस्जिद को तोड़ा गया उस समय उनका परिवार राजनीति में सक्रिय नहीं था. उन्होंने कहा, "मेरे पापा ने मेरी माँ से एक बार कहा था कि अगर बाबरी मस्जिद गिराने की कोशिश हुई तो मैं उसके सामने खड़ा हो जाऊँगा. मस्जिद तोड़ने से पहले उन्हें मुझे मारना होगा." राहुल गांधी ने माना कि बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना और वर्ष 1996 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से हाथ मिलाने के करण उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति कमज़ोर हुई. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सलमान ख़ुर्शीद के साथ प्रचार कर रहे राहुल ने कहा कि अब राज्य में पार्टी दोबारा अपने आपको स्थापित करने की कोशिश कर रही है. उनका कहना था, "जो समस्या है वो पार्टी के संगठन के स्तर पर है. हम इसे दूर करने की कोशिश कर रहे हैं." उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में दूसरे दलों से गठबंधन की संभावना जताते हुए कहा, "हम कुछ दलों से बात कर रहे हैं." विधानसभा चुनाव में पार्टी की संभावना पर राहुल गांधी का कहना था, "हम पूरी कोशिश करेंगे. अगर इस बार सफल नहीं हुए तो क्या हुआ. अगली बार कोशिश करेंगे." राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से की है. उनका यह प्रचार अभियान तीन दिनों तक चलेगा और इस दौरान वे 32 ज़िलों का दौरा करेंगे, इस अभियान को रोड शो का नाम दिया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तरप्रदेश में दूसरे चरण का नामांकन शुरु18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस कांशीराम के बिना मायावती15 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस आदित्यनाथ का कार्यकारिणी से इस्तीफ़ा15 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में खुला मुक़ाबला13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस सवर्णों को मिलीं सबसे ज़्यादा टिकटें13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस फूट-फूटकर रो पड़े सांसद...12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तरप्रदेश में चुनाव तारीख़ों की घोषणा21 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||