BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 मार्च, 2007 को 15:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आदित्यनाथ का कार्यकारिणी से इस्तीफ़ा

योगी आदित्यनाथ
आदित्यनाथ की गिरफ़्तारी को अदालत ने ग़लत ठहराया था
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफ़ा दे दिया है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि 'भाजपा हिंदू विरोधी है और मुलायम सिंह के साथ मिली हुई है.'

पत्रकारों से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुलायम सिंह सरकार जब उनका उत्पीड़न कर रही थी, तो भाजपा ने उनका साथ नहीं दिया.

ऐसी ख़बरें हैं कि योगी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 32 उम्मीदवारों की सूची दी थी लेकिन भाजपा नेतृत्व ने उस पर ध्यान नहीं दिया. इससे योगी नाराज़ हो गए और उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया.

उन्होंने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की और भाजपा कार्यसमिति से अपना इस्तीफ़ा उन्हें सौंप दिया.

भाजपा की सूची

दूसरी ओर भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए 317 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

इसमें भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को चंदौली ज़िले के चिरईगाँव विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है.

भाजपा ने सभी निवर्तमान विधायकों को टिकट दिया है. इसमें राज्य के अध्यक्ष केसरीनाथ त्रिपाठी और लालजी टंडन शामिल हैं.

इधर योगी आदित्यनाथ के पार्टी छोड़ने की घोषणा पर गोरखपुर के स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि उनकी पूर्व उत्तरप्रदेश में समर्थकों की बड़ी संख्या है और वे लगभग 40 विधानसभा सीटों पर असर रखते हैं.

हाल में सांसद योगी आदित्यनाथ अपनी गिरफ़्तार करने का मामला उठाते हुए संसद में रो पड़े थे.

उनका कहना था कि उत्तरप्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार उनके ख़िलाफ़ षडयंत्र कर रही है और उन्हें जान का ख़तरा है.

उन्हें पिछले महीने गोरखपुर जाते हुए शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया था.

इसके बाद उनके समर्थकों ने हिंसा और तोड़फोड़ शुरु कर दी थी और बाद में तनाव आसपास के ज़िलों में भी फैल गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
फूट-फूटकर रो पड़े सांसद...
12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
योगी आदित्यनाथ को ज़मानत मिली
07 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
अदालत ने गिरफ़्तारी को अवैध ठहराया
06 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मऊ के पास ट्रेन की बोगियाँ जलाईं
01 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
गोरखपुर में हिंसा के बाद कर्फ्यू
29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
गोरखपुर में दंगा, एक की मौत
27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>