|
आदित्यनाथ का कार्यकारिणी से इस्तीफ़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि 'भाजपा हिंदू विरोधी है और मुलायम सिंह के साथ मिली हुई है.' पत्रकारों से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुलायम सिंह सरकार जब उनका उत्पीड़न कर रही थी, तो भाजपा ने उनका साथ नहीं दिया. ऐसी ख़बरें हैं कि योगी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 32 उम्मीदवारों की सूची दी थी लेकिन भाजपा नेतृत्व ने उस पर ध्यान नहीं दिया. इससे योगी नाराज़ हो गए और उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की और भाजपा कार्यसमिति से अपना इस्तीफ़ा उन्हें सौंप दिया. भाजपा की सूची दूसरी ओर भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए 317 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसमें भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को चंदौली ज़िले के चिरईगाँव विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. भाजपा ने सभी निवर्तमान विधायकों को टिकट दिया है. इसमें राज्य के अध्यक्ष केसरीनाथ त्रिपाठी और लालजी टंडन शामिल हैं. इधर योगी आदित्यनाथ के पार्टी छोड़ने की घोषणा पर गोरखपुर के स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि उनकी पूर्व उत्तरप्रदेश में समर्थकों की बड़ी संख्या है और वे लगभग 40 विधानसभा सीटों पर असर रखते हैं. हाल में सांसद योगी आदित्यनाथ अपनी गिरफ़्तार करने का मामला उठाते हुए संसद में रो पड़े थे. उनका कहना था कि उत्तरप्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार उनके ख़िलाफ़ षडयंत्र कर रही है और उन्हें जान का ख़तरा है. उन्हें पिछले महीने गोरखपुर जाते हुए शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया था. इसके बाद उनके समर्थकों ने हिंसा और तोड़फोड़ शुरु कर दी थी और बाद में तनाव आसपास के ज़िलों में भी फैल गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें फूट-फूटकर रो पड़े सांसद...12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस योगी आदित्यनाथ को ज़मानत मिली07 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अदालत ने गिरफ़्तारी को अवैध ठहराया06 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मऊ के पास ट्रेन की बोगियाँ जलाईं01 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस गोरखपुर में अर्द्धसैनिक बल तैनात होंगे01 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पूर्वांचल में छिटपुट हिंसा, कर्फ़्यू जारी रहेगा31 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस गोरखपुर में हिंसा के बाद कर्फ्यू29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस गोरखपुर में दंगा, एक की मौत27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||