|
योगी आदित्यनाथ को ज़मानत मिली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश में गोरखपुर की ज़िला अदालत ने एक मज़ार को नुकसान पहुँचाने के मामले में सांसद योगी आदित्यनाथ को ज़मानत दे दी है. इससे पहले शांति भंग करने के एक अन्य मामले में अदालत ने मंगलवार को ही उन्हें ज़मानत दे दी थी लेकिन दूसरे मामले में अभियुक्त होने के कारण उनकी रिहाई नहीं हो सकी थी. पुलिस ने दो फ़रवरी को आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ एक मज़ार को नुकसान पहुँचाने का मामला दर्ज किया था. अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि पुलिस ने सांसद पर जो अभियोग लगाया है, उसमें ज़मानत का प्रावधान है, इसलिए उन्हें बीस-बीस हज़ार रूपए के दो मुचलके और इतनी ही राशि के बॉंड पर ज़मानत दी जाए. इस बीच ज़िले में शांति है और पिछले चौबीस घंटों के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मुहर्रम के अवसर पर हिंसा भड़कने के कारण 27 जनवरी को गोरखपुर के चार थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू लगा दिया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें गोरखपुर में कर्फ़्यू में दो घंटे की ढील02 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मऊ के पास ट्रेन की बोगियाँ जलाईं01 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस गोरखपुर पर केंद्र सरकार ने रिपोर्ट माँगी01 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस गोरखपुर में अर्द्धसैनिक बल तैनात होंगे01 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पूर्वांचल में छिटपुट हिंसा, कर्फ़्यू जारी रहेगा31 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस गोरखपुर से सटे कुशीनगर में भी कर्फ़्यू30 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||