|
गोरखपुर में अर्द्धसैनिक बल तैनात होंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि केन्द्र सरकार हिंसा से प्रभावित गोरखपुर ज़िले में बिगड़े हालातों को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बल भेजेगा. जायसवाल के नेतृत्व में केन्द्र सरकार का पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को गोरखपुर और आसपास के ज़िलों में फैली हिंसा का जायज़ा लेने वहाँ पहुँचा था. बाद में जायसवाल ने संवाददाताओं से कहा, "गोरखपुर में पाँच-छह दिनों से जो चल रहा है, केन्द्र सरकार उससे चिंतित है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने भी इस स्थिति पर चिंता जताई है." उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जितना भी सुरक्षा बल माँगेगी, केन्द्र उसे मुहैया कराएगा. जायसवाल ने कहा, "हालाँकि क़ानून-व्यवस्था राज्य सरकार का मामला है, लेकिन हिंसा का दौर लंबा चले तो केन्द्र हाथ पर हाथ धरे बैठा नहीं रह सकता." राजनीति यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की संभावना है, जायसवाल ने कहा, "यह समय राजनीति का नहीं, हिंसा पर काबू पाने का है. सभी पार्टियों को शांति और सदभाव कायम करने के लिए साझा प्रयास करने चाहिए." गोरखपुर में अब भी तनाव का माहौल है, हालाँकि अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है. शहर में सोमवार की शाम से क़र्फ्यू में ढ़ील नहीं दी गई है. सुरक्षा बलों ने कर्फ़्यूग्रस्त क्षेत्रों में गुरुवार को फिर फ्लैग मार्च किया. इससे पहले गोरखपुर और आसपास के ज़िलों में हुई हिंसक घटनाओं के बारे में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से रिपोर्ट माँगी. इससे पूर्व जायसवाल ने गोरखपुर पहुँचने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ बातचीत की. ग़ौरतलब है कि गोरखपुर से सटे देवरिया, बस्ती और महाराजगंज ज़िलों में भी हिंसा हुई थी. इसके बाद राज्य के पुलिस प्रमुख ख़ुद स्थितियों का जायज़ा लेने के लिए वहाँ पहुँचे हैं. उन्होंने गोरखपुर और आसपास के ज़िलों के 10 पुलिस प्रमुखों के साथ बैठक की है. उल्लेखनीय है कि गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगी आदित्यनाथ की गिरफ़्तारी के बाद भड़की हिंसा के कारण शहर में सोमवार को कर्फ़्यू लगा दिया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें गोरखपुर पर केंद्र सरकार ने रिपोर्ट माँगी01 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पूर्वांचल में छिटपुट हिंसा, कर्फ़्यू जारी रहेगा31 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस गोरखपुर से सटे कुशीनगर में भी कर्फ़्यू30 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस गोरखपुर में दंगा, एक की मौत27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'रोज़गारोन्मुख पाठ्यक्रम बनाए जाएँ'05 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||