BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 01 फ़रवरी, 2007 को 00:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गोरखपुर पर केंद्र सरकार ने रिपोर्ट माँगी
गोरखपुर
गोरखपुर और बस्ती में भाजपा ने अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया है
पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और आसपास के ज़िलों में हुई हिंसक घटनाओं के बारें में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से रिपोर्ट माँगी है.

इस बीच गोरखपुर में कर्फ़्यू जारी है.

गोरखपुर से सटे देवरिया, बस्ती और महाराजगंज ज़िलों में बुधवार को छिटपुट हिंसा भी हुई.

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बुआ सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गोरखपुर रेंज के आईजी वीके वर्मा का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह मेरठ रेंज के आईजी जगमोहन यादव को तैनात किया गया है.

उल्लेखनीय है कि गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगी आदित्यनाथ की गिरफ़्तारी के बाद भड़की हिंसा के कारण शहर में सोमवार को कर्फ़्यू लगा दिया गया था.

इस बीच उत्तर प्रदेश में इस घटना को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई है.

पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने प्रदेश की मुलायम सिंह सरकार को बर्खास्त करने की माँग की है.

हिंसा

बुआ सिंह ने दावा किया अगले कुछ दिनों में स्थिति में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय पत्रकार कुमार हर्ष ने बीबीसी को बताया कि गोरखपुर से सटे देवरिया ज़िले में एक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को जलाने की कोशिश की गई.

महाराजगंज और देवरिया में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई जगहों पर झड़पें भी हुई हैं.

पिछले तीन दिनों से जारी कर्फ़्यू के कारण शहर में आम ज़रूरतों के सामानों की किल्लत हो रही है. डीजीपी बुआ सिंह ने कहा कि लोगों तक खाने का सामान पहुँचाने की उचित व्यवस्था की जा रही है.

इस बीच समाचार एजेंसियों ने ख़बर दी है कि गोरखपुर जाने की कोशिश कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन नेताओं संतोष गंगवार, धर्मेंद्र देव और सत्यप्रकाश अहलुवालिया को बाराबंकी में ही पुलिस ने रोक लिया है.

भाजपा ने गोरखपुर और बस्ती मंडल में अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया है जिसके कारण बुधवार को आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा.

इससे जुड़ी ख़बरें
गोरखपुर में दंगा, एक की मौत
27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>