|
पूर्वांचल में छिटपुट हिंसा, कर्फ़्यू जारी रहेगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वी उत्तर प्रदेश के हिंसाग्रस्त गोरखपुर ज़िले में अभी कर्फ़्यू जारी रहेगा. इससे सटे देवरिया, बस्ती और महाराजगंज ज़िले में बुधवार को छिटपुट हिंसा हुई. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बुआ सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गोरखपुर रेंज के आईजी वीके वर्मा का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह मेरठ रेंज के आईजी जगमोहन यादव को तैनात किया गया है. बुआ सिंह ने दावा किया अगले कुछ दिनों में स्थिति में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय पत्रकार कुमार हर्ष ने बीबीसी को बताया कि गोरखपुर से सटे देवरिया ज़िले में एक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को जलाने की कोशिश की गई. महाराजगंज और देवरिया में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई जगहों पर झड़पें भी हुई हैं. गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ की गिरफ़्तारी से भड़की हिंसा के बाद शहर में सोमवार को कर्फ़्यू लगा दिया गया था. पिछले तीन दिनों से जारी कर्फ़्यू के कारण शहर में आम ज़रूरतों के सामानों की किल्लत हो रही है. डीजीपी बुआ सिंह ने कहा कि लोगों तक खाने का सामान पहुँचाने की उचित व्यवस्था की जा रही है. इस बीच समाचार एजेंसियों के मुताबिक गोरखपुर जाने की कोशिश कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन नेताओं संतोष गंगवार, धर्मेंद्र देव और सत्यप्रकाश अहलुवालिया को बाराबंकी में ही पुलिस ने रोक लिया है. भाजपा ने गोरखपुर और बस्ती मंडल में अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया है जिसके कारण आज आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'रोज़गारोन्मुख पाठ्यक्रम बनाए जाएँ'05 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस गोरखपुर में दंगा, एक की मौत27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||