BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गोरखपुर में कर्फ़्यू में दो घंटे की ढील
कर्फ़्यूग्रस्त गोरखपुर
गोरखपुर में भाजपा सांसद की गिरफ़्तारी के बाद साम्प्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी
उत्तर प्रदेश के हिंसा से प्रभावित गोरखपुर शहर में स्थिति नियंत्रण में है और शुक्रवार को कर्फ़्यू में दो घंटे की ढील दी गई है.

शहर के कोतवाली इलाके में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक कर्फ़्यू में ढील दी गई.

जबकि राजघाट क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक और तिवारीपुर में तीन बजे से पाँच बजे तक कर्फ़्यू में ढील दी जाएगी.

अतिरिक्त जिलाधिकारी (शहर) पीके अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन ने गोरखनाथ इलाके में कर्फ़्यू में छूट नहीं देने का फ़ैसला किया है. प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर इसी क्षेत्र में स्थित है.

अग्रवाल ने बताया कि कर्फ़्यूग्रस्त क्षेत्रों में ज़रूरी सामान की आपूर्ति की जा रही है.

उन्होंने बताया कि हालात सामान्य होने तक शहर में निषेधाज्ञां जारी रहेगी.

राजनीति

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल गोरखपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर आए थे.

उन्होंने कहा कि गोरखपुर की घटनाओं से केन्द्र चिंतित है और इन हालात में हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठा रह सकता.

इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने गोरखपुर के मसले पर केन्द्र सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया था.

उल्लेखनीय है कि गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगी आदित्यनाथ की गिरफ़्तारी के बाद भड़की हिंसा के कारण शहर में सोमवार को कर्फ़्यू लगा दिया गया था.

हिंसा के दौर में दो लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए.

इससे जुड़ी ख़बरें
मऊ के पास ट्रेन की बोगियाँ जलाईं
01 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
गोरखपुर में हिंसा के बाद कर्फ्यू
29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
गोरखपुर में दंगा, एक की मौत
27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
उत्तर प्रदेश मच्छरों के डंक से बेहाल
12 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>