|
फूट-फूटकर रो पड़े सांसद... | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गोरखपुर से भाजपा के सांसद योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात रखने के लिए लोकसभा अध्यक्ष से विशेष अनुमति ली थी. लेकिन जब वे अपनी बात रखने के लिए खड़े हुए तो फूट-फूट कर रोने लगे. कुछ देर तक तो वे अपनी इस रुलाई के चलते कुछ बोल ही नहीं पाए और जब बोले तो कहा कि उत्तरप्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार उनके ख़िलाफ़ षडयंत्र कर रही है और उन्हें जान का ख़तरा है. समाजवादी पार्टी सांसद शाहिद सिद्दीक़ी ने जहाँ इसे नाटक बताया तो कांग्रेस सांसद राजेश मिश्रा ने इसे राजनीतिक आँसू कहा है. लेकिन आरजेडी के सांसद रघुनाथ झा को लगा कि ये आँसू सच्चे थे और आदित्यनाथ अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. वैसे लोकसभा अध्यक्ष ने भी आश्वासन दिया है कि वे पीठ के अधिकारक्षेत्र में जो कुछ भी होगा वो सब क़दम उठाएँगे. आरोप वैसे तो योगी आदित्यनाथ अपने तेज़तर्रार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं और संसद में अक्सर उनकी आवाज़ बुलंद ही होती है. लेकिन सोमवार को जब वे खड़े हुए तो आवाज़ निकल नहीं रही थी और आँसू थम नहीं रहे थे. बगल में बैठे साथी रूमाल निकालकर उनके आँसू पोंछ रहे थे और लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी उन्हें आश्वासन दे रहे थे कि वे अपनी बात कहें. तीसरी बार चुने गए भाजपा सांसद ने आशंका जताई कि समाजवादी पार्टी से उनकी जान को ख़तरा है. उन्होंने कहा कि पिछले महीने गोरखपुर जाते हुए उन्हें शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया और जिस मामले में उन्हें सिर्फ़ 12 घंटे बंद रखा जा सकता था, उस मामले में 11 दिन जेल में रखा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य प्रशासन उनके ख़िलाफ़ षडयंत्र कर रहा है. उल्लेखनीय है कि 27 जनवरी को दो समुदायों में झड़प के बाद गोरखपुर में तनाव था. भाजपा सांसद आदित्यनाथ को जब गोरखपुर जाते हुए गिरफ़्तार किया गया तो इसके बाद उनके समर्थकों ने हिंसा और तोड़फोड़ शुरु कर दी थी और बाद में तनाव आसपास के ज़िलों में भी फैल गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें योगी आदित्यनाथ को ज़मानत मिली07 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अदालत ने गिरफ़्तारी को अवैध ठहराया06 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मऊ के पास ट्रेन की बोगियाँ जलाईं01 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस गोरखपुर में अर्द्धसैनिक बल तैनात होंगे01 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पूर्वांचल में छिटपुट हिंसा, कर्फ़्यू जारी रहेगा31 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस गोरखपुर में हिंसा के बाद कर्फ्यू29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस गोरखपुर में दंगा, एक की मौत27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||