|
राहुल ने बजाया चुनावी बिगुल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. राहुल गांधी ने राज्य में कांग्रेस की खोई राजनीतिक ज़मीन वापस पाने की कोशिश में पश्चिमी उत्तरी प्रदेश के गाज़ियाबाद ज़िले से रविवार को प्रचार अभियान की शुरुआत की. यह प्रचार अभियान तीन दिनों तक चलेगा और इस दौरान वे 32 ज़िलों का दौरा करेंगे, इस अभियान को रोड शो का नाम दिया गया है. राहुल गांधी जगह-जगह रुक कर आम लोगों से बात कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से राज्य में कांग्रेस को एक और मौका देने की अपील की. मुरादनगर में जमा लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "एक समय उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर था. शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी थी पर आज कोई रास्ता नहीं दिख रह है. आप क्या उन्हीं लोगों को मौका देंगे जो पिछले 15 सालों से राज कर रहे हैं?" राहुल राज्य के विकास के ईर्द गिर्द ही अपनी बातों को केंद्रित कर रहे हैं. उन्होंने ये सवाल भी लोगों से पूछा कि केंद्र सरकार जो पैसा दे रही है क्या उसका सही इस्तेमाल हो रहा है. राहुल गाँधी संवाद एकतरफ़ा रखने के बज़ाए लोगों की प्रतिक्रिया भी ले रहे हैं. उनके इस अभियान में आए लोग उत्साहित दिख रहे हैं. इस अभियान में उनके साथ राज्य में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सलमान ख़ुर्शीद भी हैं. हालाँकि राहुल से रू-ब-रू होने आए लोगों में से कुछ ने कहा कि प्रचार अभियान का ये मतलब नहीं है कि कांग्रेस चुनाव जीत जाएगी. कुछ लोगों का कहना था कि राहुल की बहन प्रियंका वढेरा आती तो और अच्छा होता. एक बुज़ुर्ग का कहना था, "अच्छा होता अगर प्रियंका आतीं. वो काफी तेज़ तर्रार दिखती हैं. उनके आने से यूपी में कांग्रेस की जीत की संभावना 60 प्रतिशत हो जाती." | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तरप्रदेश में दूसरे चरण का नामांकन शुरु18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस कांशीराम के बिना मायावती15 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस आदित्यनाथ का कार्यकारिणी से इस्तीफ़ा15 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में खुला मुक़ाबला13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस सवर्णों को मिलीं सबसे ज़्यादा टिकटें13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस फूट-फूटकर रो पड़े सांसद...12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तरप्रदेश में चुनाव तारीख़ों की घोषणा21 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||