BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 फ़रवरी, 2007 को 06:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राहुल गाँधी ने दो लोगों को नोटिस भेजा
राहुल गांधी
राहुल गांधी ने वेबसाइट पर चरित्र हनन का आरोप लगाया है
काँग्रेस के सासंद राहुल गाँधी ने एक वेबसाइट पर चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए अमरीका में दो लोगों को क़ानूनी नोटिस भेजा है.

राहुल गांधी की ओर से नोटिस उनके वकील और कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भेजा है.

कथित रूप से वेबसाइट पर राहुल गांधी के चरित्र पर कीचड़ उछालते हुए कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ''आमतौर पर हम झूठे आरोपों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं लेकिन इन दोनों ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं. इसलिए ऐसे गंदे काम करनेवालों और अफ़वाह फैलानेवालों को सबक सिखाना ज़रूरी है."

 आमतौर पर हम झूठे आरोपों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं लेकिन इन दोनों ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं. इसिलए ऐसे गंदे काम करनेवालों और अफ़वाह फैलानेवालों को सबक सिखाना ज़रूरी है
अभिषेक मनु सिंघवी

सिंघवी ने बताया कि यह जानना मुश्किल था कि अमरीकी वेबसाइट पर आपत्तिजनक सामग्री किसने डाली लेकिन काफ़ी मशक्कत के बाद पता चला कि अमरीका में रहनेवाले दो व्यक्तियों ने ऐसा किया है.

सिंघवी के अनुसार दोनों लोगों का पोस्ट बॉक्स पता लगाने के बाद कूरियर से क़ानूनी नोटिस भेजे गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
राहुल के समर्थन में लगे नारे
22 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
राहुल गांधी को लेकर अटकलें जारी
02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रधानमंत्री भारतीय मूल का होः वरूण
16 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
जनता करेगी योग्यता का फ़ैसला: राहुल
12 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>