BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 जुलाई, 2006 को 22:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राहुल गांधी को लेकर अटकलें जारी

राहुल गांधी
राहुल गांधी पर कांग्रेस पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाने का दबाव है
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति यानी एआईसीसी में राहुल गांधी की नियुक्ति को लेकर अटकलें जारी हैं.

अगले साल उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी कांग्रेस की ओर से अहम भूमिका निभाएंगे.

वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उन्हें महत्वपूर्ण भूमिका देना चाहती हैं. मगर राहुल ज़्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.

कुछ महीनों पहले सोनिया गांधी के कहने पर योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कई उच्च अधिकारियों के साथ मिलकर राहुल को यूपीए सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी थी.

उन्हें अलग-अलग योजनाओं को बारीकी से समझाने की कोशिश की गई लेकिन हर प्रस्तुतीकरण के ख़त्म होने पर राहुल एक ही वाक्य दोहराते रहे यह ‘उत्तरप्रदेश में तो नहीं किया जा रहा.’

*********************************

मकान की खोज

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग स्थित अपने मकान को छोड़ने के बाद दिल्ली में एक और मकान की खोज में लगे हैं.

इस समय दिल्ली यात्रा के दौरान मुलायम उत्तरप्रदेश निवास में रहते हैं मगर वो एक बंगला चाहते हैं.

उनके बेटे और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश सिंह दूसरी बार लोकसभा में चुनकर आए हैं. लेकिन नियमानुसार उन्हें बंगला नहीं मिल सकता.

समाजवादी पार्टी ने शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी से पाँच बलवंत राय मेहता लेन स्थित सरकारी मकान अपने नेता रामगोपाल यादव को आवंटित किए जाने को कहा है.

सपा चाहती है कि रामगोपाल के नार्थ एवेन्यू के फ्लैट को अखिलेश के नाम कर दिया जाए और बंगला रामगोपाल के नाम आवंटित करवा दिया जाए.

लेकिन जयपाल रेड्डी ने साफ़ कर दिया है कि वह इस मामले में मुलायम सिंह की मदद नहीं कर सकते हैं.

*********************************

न्यूयॉर्क नहीं क्यूबा जाएंगे

सितंबर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुटनिरपेक्ष देशों की बैठक के लिए क्यूबा तो जाएंगे लेकिन संयुक्त राष्ट्र आमसभा की बैठक के लिए न्यूयॉर्क नहीं जाएंगे.

दरअसल हुआ यह कि गुटनिरपेक्ष देशों की बैठक का निमंत्रण लेकर जब क्यूबा के विदेश मंत्री दिल्ली पहुँचे तो प्रधानमंत्री उनसे नहीं मिले.

उन्हें कहा गया कि वो निमंत्रण विदेश राज्यमंत्री आनंद शर्मा को सौंप दें. यह ख़बर जब वामपंथी दलों तक पहुँची तो नाराज़ सीपीआई और सीपीएम नेताओं ने मनमोहन सिंह पर अमरीका समर्थक होने का आरोप लगा दिया.

तुरंत प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क न जाने की घोषणा की. अब प्रधानमंत्री पर दबाव है कि वो देश के विदेश मंत्री होने के नाते संयुक्त राष्ट्र की बैठक को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते.

अब प्रधानमंत्री कार्यालय कोशिश कर रहा है कि वो क्यूबा और न्यूयॉर्क दोनों बैठकों में शामिल हों.

*********************************

नाराज़गी

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अफसर से काफ़ी लोग नाराज़ हैं.

उन पर आरोप है कि विदर्भ के पैकेज को लेकर उन्होंने कृषि मंत्री शरद पवार के ख़िलाफ़ माहौल बनाया.

पिछले दो साल से विदर्भ में हो रही किसानों की आत्महत्याओं के लिए उस अफसर ने पवार को दोषी ठहराया था.

अब सीपीएम के नेता उनसे इस बात को लेकर गुस्सा हैं कि उन्होंने एसएमएस के ज़रिए सब को सूचित किया कि सीपीएम महासचिव प्रकाश कारत और उनकी पत्नी वृंदा कारत इटली में गर्मियों की छुट्टी मनाने गए हुए हैं.

*********************************

टिपनिस की किताब

आपको याद होगा कि आगरा शिखर सम्मेलन के दौरान तत्कालीन वायुसेना अध्यक्ष वाईएस टिपनिस ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को सेल्यूट करने से मना कर दिया था.

टिपनिस का कहना था कि मुशर्रफ़ करगिल युद्ध के लिए ज़िम्मेदार हैं.

हाल ही में तत्कालीन थल सेनाध्यक्ष वीपी मलिक ने एक किताब करगिल युद्ध पर लिखी है जिसमें उन्होंने वायुसेना की भूमिका की आलोचना की है.

अब ख़बर है कि जनरल मलिक की किताब के जवाब में टिपनिस भी एक किताब लिख रहे हैं.

इस किताब का अगले साल करगिल दिवस पर विमोचन होगा जिसमें टिपनिस करगिल युद्ध पर अपनी राय जाहिर करेंगे.

(हमारी साप्ताहिक दिल्ली डायरी का यह अंक आपको कैसा लगा? लिखिए hindi.letters@bbc.co.uk पर).

इंडिया गेटदिल्ली डायरी
वैसे तो दिल्ली में राजनीति हावी रहती है, लेकिन आजकल टमाटर छाया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
गाड़ी अपने आप चलेगी...
16 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
दिल्ली में गहराया बिजली संकट
05 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>