|
आरक्षण:दिल्ली में डॉक्टर हड़ताल पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली के कई सरकारी अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने के कारण चिकित्सा सेवाएँ प्रभावित हुई हैं. डॉक्टरों ने शुक्रवार को एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झड़प में कई डॉक्टरों के घायल हो जाने के बाद सोमवार को फिर से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. जूनियर डॉक्टरों ने 25 मई को देशव्यापी हड़ताल का भी आहवान किया है. डॉक्टर पिछले कुछ हफ़्तों से उच्च शिक्षा संस्थानों में पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण दिए जाने के सरकार के नए प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं. डॉक्टर और चिकित्सा छात्र शुक्रवार को प्रधानमंत्री निवास तक मार्च करने का प्रयास कर रहे थे और पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास कर रही थी. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार की और अश्रुगैस छोड़े. प्रदर्शनकारी छात्र लगातार नारे लगा रहे थे. बाद में पुलिस ने तीन सौ छात्रों को गिरफ़्तार भी कर लिया. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स सहित कई मेडिकल कॉलेजों के एक हज़ार से भी अधिक छात्रों ने इस विरोध रैली का आयोजन किया था. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने उच्च शिक्षा संस्थानों में भी पिछड़ा वर्गों को आरक्षण देने का प्रस्ताव रखा है. हालांकि इस पर अभी भी चर्चा चल रही है लेकिन मेडिकल छात्रों ने तीन हफ़्तों से इसका विरोध शुरु कर दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें चुनाव आयोग ने अर्जुन को 'बरी' किया10 मई, 2006 | भारत और पड़ोस संसद में अपना पक्ष रखूँगा: अर्जुन सिंह30 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस किसके ज़िम्मे है सामाजिक न्याय का प्रश्न12 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस आरक्षण मुद्दे पर फिर विवाद उठा08 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस चुनाव आयोग ने आरक्षण पर जवाब माँगा08 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस एएमयू में मुसलमानों को आरक्षण नहीं05 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||