|
गाड़ी अपने आप चलेगी... | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगर आपको गाड़ी चलानी आती है तो आपका लाइसेंस बनना लाजिमी है लेकिन भारत में कई स्थानों पर अगर आपको ड्राइविंग नहीं आती हो तो भी लाइसेंस बन जाता है.... बस पैसे खर्च करने पड़ते हैं. शायद यही कारण है कि हार्वर्ड और शिकागो विश्वविद्यायल के विशेषज्ञों ने एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है कि भारत की राजधानी दिल्ली में 70 प्रतिशत ड्राइवर ऐसे हैं जिन्हें ठीक से गाड़ी चलाना नहीं आता है. विशेषज्ञों के शोध का विषय है " क्या भ्रष्टाचार के कारण असुरक्षित ड्राइवर बन रहे हैं". इसमें कहा गया है कि 69 प्रतिशत लोग ऐसे है जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस है और जब स्वतंत्र रुप से उनका ड्राइविंग टेस्ट कराया गया तो फेल हो गए. निजी अनुभव इस शोध के सही होने का अंदाज़ा दिल्ली की सड़कों पर मोटरसाइकिल या कार चलाने के बाद आसानी से लग सकता है. मेरा अनुभव भी कुछ इसी तरह का है. हाल ही में दिल्ली लौटने के बाद मेरा लाइसेंस भी कुछ इसी तरह बना है. अगर आपको ड्राइविंग आती है तो भी टेस्ट कोई मायने नहीं रखता अगर आपने पैसे दिए हैं. अगर आपने घूस के पैसे नहीं दिए है तो हो सकता है कि आपका लाइसेंस बनने में थोड़ा और समय लगे. गाड़ी खुद चलेगी लाइसेंस बनने के दो चरण होते हैं. पहले आप लिखित परीक्षा देते हैं जिसके बाद आपको एक महीने के लिए लरनिंग लाईसेंस मिलता है. महीने भर बाद ड्राइविंग टेस्ट और फिर स्थायी लाईसेंस. जब मैं लिखित परीक्षा के लिए पहुंचा तो मेरे साथ कई और लोग थे. एजेंट ने सबको समझाया कि बीस में से केवल दस प्रश्नों के उत्तर चिन्हित कर के आएँ केवल दस. यह पूछने पर कि बाकी दस क्यों नहीं तो जवाब था.. अगर आपने दस ग़लत कर दिए तो बाकी दस तो हम सही करवा लेंगे. सभी ग़लत कर के आ गए तो क्या करेंगे हम. कुछ यही हाल ड्राइविंग टेस्ट का भी था. एजेंट ने बताया आपको गाड़ी चलानी आती हो या न आती हो..... गाड़ी अपने आप चलेगी. जी हां गाड़ी में बैठने के बाद आपकी साइड में बैठा व्यक्ति गाड़ी का नियंत्रण संभालता है और गाड़ी अपने आप चलती है. गाड़ी चलती है और लाइसेंस बन जाता है. मेरे पास लाइसेंस है और अब मैं गाड़ी चला सकता हूं लेकिन जिस तरह से लाइसेंस बनते हैं वो शायद दिल्ली में आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण ज़रुर है. (क्या आपके पास ऐसे कोई अनुभव हैं हमसे बाँटने के लिए कृपया अपनी टिप्पणियाँ साथ दिए गए फ़ॉर्म में वर्चुअल कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हुए हिंदी में लिखिए) | इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली के उड़नेवाले वीआईपी | भारत और पड़ोस नए रोल में ढाका की महिलाएँ | भारत और पड़ोस हाथियों पर यातायात के नियम | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||