|
'भाजपा विवादास्पद सीडी की निंदा करे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश चुनावों के दौरान भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में जारी की गई विवादास्पद सीडी के मामले पर पार्टी को निर्देश दिए हैं वो इसकी कड़ी भर्त्सना करे. इस सीडी में मुसलमानों के ख़िलाफ़ कई वक्तव्य थे और विपक्ष ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए मांग की थी कि वह भाजपा की मान्यता रद्द कर दे. लेकिन चुनाव आयोग ने कहा है कि इस मुद्दे पर भाजपा की मान्यता रद्द करने संबंधी मामला अभी खुला है. चुनाव आयोग ने 21 पन्ने के अपने निर्देश में भारतीय जनता पार्टी से कहा है कि वो 15 दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान लखनऊ में पार्टी के नेता लालजी टंडन द्वारा जारी की गई विवादास्पद सीडी के प्रकाशन की कड़ी भर्त्सना करे. हालांकि सीडी विवाद सामने आने के बाद भाजपा नेताओं ने कहा था कि इसके वक्तव्य पार्टी के विचारों को नहीं दर्शाते और यह ग़लती से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यक्रम के दौरान जारी हो गई थी. आयोग का निर्देश चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के इस तर्क को मानने से इनकार कर दिया है कि पार्टी के किसी कार्यकर्ता की ग़लती से यह सीडी कार्यक्रम में प्रकाशित हुई थी और पार्टी ने चुनाव प्रचार में इसका इस्तेमाल नहीं किया. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सहित कई दलों ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि वो चुनाव संहिता के उल्लंघन के आरोप में भारतीय जनता पार्टी की मान्यता रद्द कर दे. चुनाव आयोग ने कहा है कि उसने अभी इस बारे में फ़ैसला नहीं किया है और वो भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव आयोग के निर्देश संबंधी उठाए जाने वाले कदमों को ध्यान से देखेगा. बीबीसी के संपर्क किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि पार्टी इस निर्देश पर विचार विमर्श करने के बाद ही कोई फ़ैसला करेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें भाजपा को आयोग के सदस्य पर आपत्ति11 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस सीडी मसले पर घिरी भाजपा09 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस राजनाथ सिंह की गिरफ़्तारी से इनकार09 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस सीडी मामले में भाजपा नेता गिरफ़्तारी देंगे09 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस फिर उभरने लगे हैं सांप्रदायिक मुद्दे06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस भाजपा ने विवादित सीडी से पल्ला झाड़ा06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस भाजपा नेताओं के ख़िलाफ़ मुक़दमा05 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||