BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सीडी मामले में भाजपा नेता गिरफ़्तारी देंगे
भाजपा नेता सीडी जारी करते हुए
भाजपा नेता लालजी टंडन ने विवादास्पद सीडी जारी की थी
विवादित सीडी मामले में भाजपा नेताओं के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करवाए जाने के विरोध में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और लालजी टंडन सोमवार को गिरफ़्तारी देंगे.

इस अवसर पर लखनऊ में भाजपा की ओर से एक सभा का आयोजन भी किया गया है जिसमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, वैंकया नायडु और सुषमा स्वराज जैसे कई नेता शामिल होंगे.

पिछले दिनों चुनाव प्रचार में इस्तेमाल की जा रही एक सीडी को लेकर भाजपा के कई नेता विवादों के घेरे में आ गए थे.

इस सीडी में कई ऐसी बातों की ज़िक्र होने की बात कही जा रही है जो सांप्रदायिकता भड़काने वाली हैं. इसमें कई ऐसी बातें कही गई थीं जो मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ भड़काने वाली थीं.

सीडी में गोधरा, गोहत्या जैसी बातें दिखाई गई हैं जो काफी गंभीर हैं.

इस सीडी को भाजपा के वरिष्ठ लालजी टंडन और अन्य कई नेताओं ने जारी किया था और इसीलिए अब भाजपा के कई नेता इसके कारणों विवादों में घिर गए हैं.

पिछले दिनों चुनाव आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया. भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और नेता लालजी टंडन के ख़िलाफ़ एक एफ़आईआर भी लखनऊ में दर्ज करा दी गई है.

विरोध

 चुनाव आयोग नेताओं को नोटिस जारी करता रहा है. पहले सोनिया गांधी और मुलायम सिंह यादव को भी नोटिस जारी किया जा चुका है पर हमें न तो नोटिस दिया न जवाब मांगा और एफ़आईआर दर्ज करा दी गई
लालजी टंडन, भाजपा नेता

इसी एफ़आईआर के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमवार को लखनऊ में एक सभा का आयोजन किया गया है.

सभा के बाद भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और लालजी टंडन लखनऊ के हजरतगंज थाने जाकर विरोध स्वरूप गिरफ़्तारी देंगे.

इस मसले पर बीबीसी संवाददाता से बातचीत में लालजी टंडन ने कहा, "चुनाव आयोग नेताओं को नोटिस जारी करता रहा है. पहले सोनिया गांधी और मुलायम सिंह यादव को भी नोटिस जारी किया जा चुका है पर हमें न तो नोटिस दिया न जवाब मांगा और एफ़आईआर दर्ज करा दी गई."

भाजपा ने अपने इस विरोध को दर्ज कराने के लिए नौ अप्रैल को जनाक्रोश दिवस घोषित किया है.

हालांकि राज्य पुलिस का कहना है कि इस बारे में भाजपा नेताओं के ख़िलाफ़ न तो कोई वारंट जारी किया गया है और न ही उन्हें गिरफ़्तार करने की कोई योजना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
भाजपा ने विवादित सीडी से पल्ला झाड़ा
06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
भाजपा नेताओं के ख़िलाफ़ मुक़दमा
05 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
'चुनावों में भाजपा को बहुमत मिलेगा'
07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
'वंदे मातरम' को अनिवार्य करेगी भाजपा
02 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
वाजपेयी के बिना भाजपा का प्रचार
23 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
यूपी चुनावों में भाजपा की संभावना
23 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>