|
वाजपेयी के बिना भाजपा का प्रचार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत नहीं करेंगे. पार्टी के उपाध्यक्ष मुख़्तार अब्बास नक़वी का कहना है कि वो बाद के चरण में प्रचार करेंगे. इसस पहले भाजपा ने शुरुआती चरण में ही वाजपेयी को प्रचार अभियान में उतारने की योजना बनाई थी. लेकिन नक़वी ने शनिवार को कहा, "वो बाद के चरण में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. हो सकता है कि अप्रैल के पहले हफ़्ते में वो प्रचार करें." उनके मुताबिक पार्टी का मानना है कि प्रचार अभियान में गति आ जाने के बाद ही वाजपेयी का उतरना ठीक रहेगा. योजना के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी रविवार को कानपुर में कल्याण सिंह के साथ चुनावी रैली को संबोधित करने वाले थे. अब इस सभा में कल्याण सिंह के साथ सुषमा स्वराज हिस्सा लेंगी. भाजपा ने उत्तर प्रदेश चुनाव में अपना दल के साथ गठबंधन किया है. भाजपा ने 11 स्थानों से एक साथ चुनाव प्रचार शुरु करने की योजना बनाई है. इसके तहत पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और लालजी टंडन आगरा में चुनावी सभा करेंगे और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह जनता दल (यूनाईटेड) के नेता शरद यादव के साथ झांसी में प्रचार अभियान शुरू करेंगे. चुनाव आयोग ने राज्य में 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव कराने का फ़ैसला किया है. पहले चरण का मतदान सात अप्रेल को होगा और आख़िरी चरण का मतदान आठ मई को होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें रायबरेली की अदालत में चलेंगे मामले22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी चुनावों में भाजपा की संभावना23 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तरप्रदेश में दूसरे चरण का नामांकन शुरु18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस आदित्यनाथ का कार्यकारिणी से इस्तीफ़ा15 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तरप्रदेश में चुनाव तारीख़ों की घोषणा21 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||