|
भाजपा को आयोग के सदस्य पर आपत्ति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के चुनाव से संबधित विवादित सीडी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से कहा है कि वो अपने एक सदस्य नवीन चावला को विवादित सीडी मामले की सुनवाई से बाहर रखे. इस सीडी में मुस्लिम समुदाय के बारे में अपत्तिजनक टिप्पणियाँ की गई हैं लेकिन भाजपा इससे ये कहते हुए पल्ला झाड़ चुकी है कि ये सीडी उसके चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं है. लेकिन कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने इस पर आपत्ति जताई है और पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने तो यहाँ तक कहा था चुनाव आयोग को भाजपा की मान्यता रद्द कर देनी चाहिए. उधर बुधवार को चुनाव आयोग के समक्ष दो घंटे की सुनवाई हुई और फिर ये मामला गुरुवार तक के लिए टाल दिया गया. भाजपा की याचिका भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "भाजपा ने आयोग को उसके एक सदस्य की इस मामले में मौजूदगी के ख़िलाफ़ याचिका सौंपी है. इस सदस्य के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन के 205 सांसद राष्ट्रपति को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं. उनके के ख़िलाफ़ एक याचिक सुप्रीम कोर्ट के समक्ष भी है." भाजपा का कहना है कि उसके ऐसा मानने के कारण हैं कि नवीन चावला के पूरी तरह निष्पक्ष होने की संभवना नहीं है. चुनाव आयोग ने भाजपा के ख़िलाफ़ शिकायत करने वाले दलों से अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया है. उधर कांग्रेस पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि भाजपा दोहरी नीति अपना रही है और चुनाव आयोग के सामने ख़ुद को विवादित सीडी से अलग कर रही है जबकि चुनाव मैदान में भाजपा नेता कह रहे हैं कि सीडी में कुछ ग़लत नहीं है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नीलोत्पल बासु का आरोप था कि भाजपा चुनाव आयोग का ध्यान इस गंभीर मुद्दे से परे हटाने की कोशिश कर रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें राजनाथ सिंह की गिरफ़्तारी से इनकार09 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस भाजपा ने विवादित सीडी से पल्ला झाड़ा06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'वंदे मातरम' को अनिवार्य करेगी भाजपा02 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस सीडी मामले में भाजपा नेता गिरफ़्तारी देंगे09 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस फिर उभरने लगे हैं सांप्रदायिक मुद्दे06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी चुनावी जंग के मुख्य सूत्रधार01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस इस बार भी नज़रें मुसलमानों पर 03 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||