BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 11 अप्रैल, 2007 को 15:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भाजपा को आयोग के सदस्य पर आपत्ति

सीडी जारी करते भाजपा नेता
भाजपा की विवादित सीडी के मामले ने तूल पकड़ लिया है
उत्तर प्रदेश के चुनाव से संबधित विवादित सीडी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से कहा है कि वो अपने एक सदस्य नवीन चावला को विवादित सीडी मामले की सुनवाई से बाहर रखे.

इस सीडी में मुस्लिम समुदाय के बारे में अपत्तिजनक टिप्पणियाँ की गई हैं लेकिन भाजपा इससे ये कहते हुए पल्ला झाड़ चुकी है कि ये सीडी उसके चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं है.

लेकिन कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने इस पर आपत्ति जताई है और पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने तो यहाँ तक कहा था चुनाव आयोग को भाजपा की मान्यता रद्द कर देनी चाहिए.

उधर बुधवार को चुनाव आयोग के समक्ष दो घंटे की सुनवाई हुई और फिर ये मामला गुरुवार तक के लिए टाल दिया गया.

भाजपा की याचिका

भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "भाजपा ने आयोग को उसके एक सदस्य की इस मामले में मौजूदगी के ख़िलाफ़ याचिका सौंपी है. इस सदस्य के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन के 205 सांसद राष्ट्रपति को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं. उनके के ख़िलाफ़ एक याचिक सुप्रीम कोर्ट के समक्ष भी है."

भाजपा का कहना है कि उसके ऐसा मानने के कारण हैं कि नवीन चावला के पूरी तरह निष्पक्ष होने की संभवना नहीं है.

 भाजपा ने आयोग को उसके एक सदस्य की इस मामले में मौजूदगी के ख़िलाफ़ याचिका सौंपी है. इस सदस्य के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन के 205 सांसद राष्ट्रपति को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं. उनके के ख़िलाफ़ एक याचिक सुप्रीम कोर्ट के समक्ष भी है
रविशंकर प्रसाद

चुनाव आयोग ने भाजपा के ख़िलाफ़ शिकायत करने वाले दलों से अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया है.

उधर कांग्रेस पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि भाजपा दोहरी नीति अपना रही है और चुनाव आयोग के सामने ख़ुद को विवादित सीडी से अलग कर रही है जबकि चुनाव मैदान में भाजपा नेता कह रहे हैं कि सीडी में कुछ ग़लत नहीं है.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नीलोत्पल बासु का आरोप था कि भाजपा चुनाव आयोग का ध्यान इस गंभीर मुद्दे से परे हटाने की कोशिश कर रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
राजनाथ सिंह की गिरफ़्तारी से इनकार
09 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
भाजपा ने विवादित सीडी से पल्ला झाड़ा
06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
'वंदे मातरम' को अनिवार्य करेगी भाजपा
02 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
यूपी चुनावी जंग के मुख्य सूत्रधार
01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
इस बार भी नज़रें मुसलमानों पर
03 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>