|
कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रभारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी संगठन का पुनर्गठन करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है. लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली पराजय के बाद संगठन में नई जान फूँकने और कुछ राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र ये परिवर्तन किए गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने बदलावों की घोषणा करते हुए बताया कि अब तक उत्तर प्रदेश के प्रभारी कलराज मिश्र को दिल्ली और राजस्थान की ज़िम्मेदारी दी गई है. पार्टी से 1999 में निकाले गए कल्याण सिंह आम चुनाव से कुछ समय पहले ही वापस लौटे थे और अब उन्हें प्रदेश का प्रभारी बना दिया गया है. इससे पहले पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख का पद भी विनय कटियार से लेकर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष केशरी नाथ त्रिपाठी को सौंप दिया गया था. पार्टी के एक अन्य महासचिव प्रमोद महाजन को महाराष्ट्र की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. प्रदेश में जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र 'ऑर्गनाइज़र' के पूर्व संपादक शेषाद्री चारी को उत्तरांचल की ज़िम्मेदारी दी गई है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह को झारखंड और छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है जबकि अरुण जेटली मध्य प्रदेश और बिहार की कमान सँभालेंगे. मुख़्तार अब्बास नक़वी हिमाचल प्रदेश और शाहनवाज़ हुसैन उड़ीसा के प्रभारी होंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||