|
सोनिया की पार्टी नेताओं को सलाह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि पार्टी में यदि गुटबाजी समाप्त हो जाए तो कोई समस्या ही उत्पन्न न हो. सोनिया गांधी ने चौदहवीं लोकसभा के पार्टी सांसदों की आख़िरी बैठक में कहा कि आपसी खींचतान से बचा जाना चाहिए क्योंकि इससे पार्टी हितों को नुक़सान पहुँचता है. कांग्रेस संसदीय दल की बुधवार को हुई बैठक के बाद पार्टी नेता कपिल सिब्बल ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि पार्टी को एकजुट होकर लोक सभा चुनाव लड़ना चाहिए और सरकार ने पाँच साल में जो कार्य किए हैं, उन्हें जनता को बताना चाहिए. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ़ करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि उन्होंने यूपीए गठबंधन का सम्मानजनक तरीके से नेतृत्व किया है और मुश्किल समय में राष्ट्रीय हितों का ध्यान रखा है. सोनिया ने विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी के 'समर्पण और परिश्रम' की प्रशंसा की और कहा कि उनके अनुभव का पार्टी के बाहर भी लोग सम्मान करते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कुछ राज्यों में समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन जारी रहेगा. दूसरी ओर पार्टी नेतृत्व के आदेश पर केंद्रीय वाणिज्य राज्यमंत्री जयराम रमेश ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्हें चुनाव की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. ग़ौरतलब है कि वो 2004 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस चुनाव अभियान समिति का हिस्सा थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें कांग्रेस: राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन नहीं29 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस अज़हरुद्दीन ने शुरु की कांग्रेस में नई पारी19 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस जयललिता ने कांग्रेस की ओर बढ़ाया हाथ20 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'कांग्रेस से दूरी के लिए दिग्विजय दोषी'17 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस लोग उस 'हाथ' को पहचानेंगे: आडवाणी17 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस राणे का कांग्रेस ने निलंबन वापस लिया16 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस तृणमूल के साथ सशर्त गठबंधन: कांग्रेस14 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा विभाजन पैदा कर रही है: सोनिया08 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||