BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 17 फ़रवरी, 2009 को 14:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लोग उस 'हाथ' को पहचानेंगे: आडवाणी
एलके आडवाणी
आडवाणी ने कांग्रेस की नीतियों की आलोचना की
लोकसभा चुनाव का बिगुल अभी भले ही नहीं बजा हो लेकिन मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान चुनावी गर्मी साफ़ दिखाई दे रही थी.

भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण अडवाणी ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग उस 'हाथ' को पहचानेंगे जो महँगाई, किसानों की बदहाली, आर्थिक संकट और सत्यम घोटाले के पीछे है.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को अंतरिम बजट पेश करते हुए प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ को लक्ष्य करते 'उस हाथ की बात की थी जो देश की सहायता करेगा.'

 सीबीआई और चुनाव आयोग जैसी संस्था को कार्यपालिका के इशारे पर चलाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए
एलके आडवाणी, बीजेपी के नेता

लोकसभा में विपक्ष के नेता आडवाणी ने कांग्रेस पर सीबीआई और चुनाव आयोग जैसी संस्था की गरिमा को क्षति पहुँचाने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, " सीबीआई और चुनाव आयोग जैसी संस्था को कार्यपालिका के इशारे पर चलाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए."

वहीं कांग्रेस के नेता वी किशोर चंद्र देव ने चर्चा के दौरान कहा कि आतंकवाद का मुद्दा बीजेपी के काम नहीं आएगा और कांग्रेस की सत्ता में आने की संभावना प्रबल है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की तरफ़ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, " दिल्ली में कांग्रेस को जो मत मिला है, वही देश का मत है."

इससे जुड़ी ख़बरें
यूपीए सरकार का आख़िरी सत्र शुरु
11 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
महँगाई के मुद्दे पर संसद में हंगामा
24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
अंतरिम बजट की ख़ास बातें
16 फ़रवरी, 2009 | कारोबार
'सत्ता मिली तो अफ़ज़ल को फाँसी'
08 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
मनमोहन ने आडवाणी से बात की
20 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
हमले देश के लिए चुनौती हैं: आडवाणी
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>