BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 नवंबर, 2008 को 18:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनमोहन ने आडवाणी से बात की
आडवाणी और मनमोहन सिंह (फ़ाइल फ़ोटो)
साध्वी के बचाव में आडवाणी के खुलकर आने के बाद मनमोहन सिंह ने उनसे बात की
मालेगाँव बम धमाके की अभियुक्त साध्वी प्रज्ञा सिंह के बचाव में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के उतर आने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनसे टेलीफ़ोन पर बात की है.

प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन इस मामले की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को लालकृष्ण आडवाणी से मिलेंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में आडवाणी ने प्रधानमंत्री से बातचीत की पुष्टि की.

उनका कहना था कि प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि इस सिलसिले में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शुक्रवार को उनसे मिलेंगे.

 प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा कि इस सिलसिले में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शुक्रवार को मुझसे मिलेंगे
लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा नेता

आडवाणी का कहना था कि उन्होंने प्रधानमंत्री से ख़ुद साध्वी प्रज्ञा सिंह के हलफ़नामे को पढ़ने का अनुरोध किया.

उनका कहना था,'' हलफ़नामा पढ़ने के बाद मैं स्तब्ध रह गया कि कैसे किसी शख्स के साथ ऐसा व्यवहार किया जा सकता है और अवैध रूप से हिरासत में रखा जा सकता है.''

उल्लेखनीय है कि आडवाणी ने छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे के दौरान महाराष्ट्र की आतंकवादी निरोधक शाखा (एटीएस) की नीयत पर शक करते जताते हुए कहा था कि साध्वी के ख़िलाफ़ मामला राजनीति से प्रेरित है.

आडवाणी का कहना था कि उन्हें यकीन नहीं होता कि एक साध्वी और वो भी महिला के साथ इस तरह का बर्बर व्यवहार किया जा रहा है.

आडवाणी ने माँग की थी कि साध्वी के आरोपों की जाँच होनी चाहिए.

उनका कहना था कि साध्वी के ख़िलाफ़ एटीएस के आरोपों पर वो चुप रहे हैं लेकिन हलफ़नामे को पढ़ने के बाद वो ये राय जाहिर कर रहे हैं.

दूसरी ओर गुरुवार को महाराष्ट्र पुलिस की आतंकवाद निरोधक शाखा (एटीएस) ने मालेगाँव धमाके के सिलसिले में गिरफ़्तार 10 अभियुक्तों के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाया है.

मकोका लगाने से एटीएस बिना चार्जशीट के अभियुक्तों को ज़्यादा दिनों तक हिरासत में रख सकती है.

इसमें साध्वी प्रज्ञा सिंह और सेना के मौजूदा अधिकारी लेफ़्टिनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित शामिल हैं.

प्रज्ञा सिंह ठाकुरटिकट की पेशकश
भाजश ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट देने की पेशकश की है
मालेगाँव धमाके (फ़ाइल फ़ोटो)'कोई संबंध नहीं'
मालेगाँव धमाकों पर भोंसला मिलिटरी स्कूल ने अपनी ओर से सफ़ाई दी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
फिर बढ़ी प्रज्ञा की हिरासत अवधि
17 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
साध्वी का ब्रेन मैपिंग और नॉर्को टेस्ट
27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
समझौता धमाके में पुरोहित पर शक
15 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मालेगाँव: साधु एटीएस की हिरासत में
12 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>