|
'मालेगाँव के अभियुक्त से संबंध नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर एसके सिन्हा ने कहा है कि मालेगाँव धमाके के सिलसिले में गिरफ़्तार दयानंद पांडे से उनका कोई संबंध नहीं है. भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत के पूर्व गृह मंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने एसके सिन्हा पर आरोप लगाया था कि उनके दयानंद पांडे से ताल्लुक हैं. सईद ने रविवार को जम्मू में एक पत्रकार वार्ता में कहा, "मालेगाँव धमाकों के अभियुक्त दयानंद पांडे का सिन्हा से ताल्लुक था और वो वर्ष 2007 में गवर्नर हाउस में रुका था." लेकिन एसके सिन्हा का कहना है, "ये सारा झूठ है. अगर सईद के पास कोई सबूत हो तो सामने रखें. कहने को तो मैं भी कह सकता हूँ कि उनके ताल्लुक ओसामा बिन लादेन से हैं पर कहने से क्या होता है, सबूत होना चाहिए". सिन्हा से जब ये पूछा गया की क्या वो आरोपों का केवल खंडन कर के संतुष्ट हैं या आगे भी कार्रवाई करने की सोच रहे हैं तो उनका उत्तर था की वो अपने वकील से सलाह ले रहे हैं. उनके अनुसार वो सईद को अदालत तक ले जा सकते हैं. पुलिस के मुताबिक़ दयानंद पांडेय उर्फ़ अमृतानंद का असली नाम सुधाकर द्विवेदी है. वे कई नामों से जाने जाते हैं और कानपुर में नाम बदलकर रह रहे थे. कानपुर से ही पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार किया था और फ़िलहाल मुंबई की आतंकवाद निरोधक शाखा (एटीएस) उनसे पूछताछ कर रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें फिर बढ़ी प्रज्ञा की हिरासत अवधि17 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस समझौता धमाके में पुरोहित पर शक15 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दयानंद पांडेय ट्रांज़िट रिमांड पर भेजे गए13 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मालेगाँव: साधु एटीएस की हिरासत में 12 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मालेगाँव मामले पर चिंतित हैं रक्षा मंत्री07 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मालेगाँव: सेना का अधिकारी गिरफ़्तार05 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया03 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मिलिटरी स्कूल ने दी सफ़ाई01 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||