|
मालेगाँव मामले पर चिंतित हैं रक्षा मंत्री | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मालेगाँव धमाके के सिलसिले में सेना के एक अधिकारी की गिरफ़्तारी के बाद भारत के रक्षामंत्री एके एंटनी ने कहा है कि इसे लेकर सेना चिंतित है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की दो एजेंसियाँ जाँच कर रही हैं और सेना उन्हें पूरा सहयोग दे रही है. उनका कहना था कि जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. महाराष्ट्र पुलिस की आंतकवाद निरोधक शाखा (एटीएस) ने इस साल 29 सितंबर को मालेगाँव में हुए धमाके के सिलसिले में सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी लेफ़्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित को बुधवार को गिरफ़्तार किया था. शायद यह पहली बार है जब सेना का कोई अधिकारी भारत में ऐसी घटना के मामले में गिरफ़्तार किया गया हो. वैसे इससे पहले सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी का नाम भी इस मामले से जुड़ चुका है और ख़बरें हैं कि इसमें सेना के कुछ और अधिकारी शक के दायरे में हैं. रिपोर्ट का इंतज़ार सैन्य अधिकारी की गिरफ़्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रक्षामंत्री एके एंटनी ने मीडिया से कहा कि मालेगाँव को लेकर सेना में गहरी चिंता है.
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय से बाहर की दो एजेंसियाँ इस मामले की जाँच कर रही है और सेना उसमें पूरा सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि एक तो महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है और दूसरे भारतीय ख़ुफ़िया ब्यूरो इसकी जाँच कर रहा है. उन्होंने कहा, "जाँच की जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर हम सभी आवश्यक क़दम उठाएँगे." सेना की जाँच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सेना इस पर चर्चा कर रही है. कुल नौ गिरफ़्तार एटीएस के सहायक आयुक्त परमवीर सिंह के अनुसार पुलिस ने श्रीकांत पुरोहित को दो दिन पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था जिसके बाद उन्हें बुधवार को गिरफ़्तार कर लिया गया. हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि मालेगाँव धमाकों में पुरोहित की भूमिका क्या थी. श्रीकांत पुरोहित इन दिनों मध्य प्रदेश के पचमढ़ी स्थित सेना के प्रशिक्षण केंद्र में तैनात हैं. एटीएस ने उन्हें पिछले सप्ताह पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. मालेगांव में हुए बम विस्फोट के सिलसिले में एटीएस अब तक नौ लोगों की गिरफ़्तार कर चुकी है. इनमें हिंदूवादी संगठनों से जुड़ी रही साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी शामिल हैं. मालेगांव के भीखू चौक के पास इसी वर्ष 29 सितंबर को हुए एक बम धमाके में पाँच लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. इस धमाके के बाद वहाँ स्थानीय लोगों ने पुलिस के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की थी. इसके बाद हुई पुलिस फ़ायरिंग में कई लोग घायल हो गए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें मालेगाँव: सेना का अधिकारी गिरफ़्तार05 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया03 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मिलिटरी स्कूल ने दी सफ़ाई01 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी को टिकट नहीं: उमा भारती31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस मालेगाँव धमाके की जाँच में आईबी भी31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस धमाकों में पूर्व सैनिकों से पूछताछ26 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी के घर पर पुलिस की छापेमारी26 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी सहित तीन पुलिस हिरासत में24 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||