|
साध्वी के घर पर पुलिस की छापेमारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मालेगाँव धमाके के सिलसिले में भोपाल से एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. इस बीच गिरफ़्तार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के घर की तलाशी ली गई है. मालेगाँव और सूरत में हुए धमाके की जाँच के सिलसिले में महाराष्ट्र पुलिस की आतंकवाद निरोधी दस्ता यानी एटीएस पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाक़ों में सक्रिय है. इस दस्ते ने भोपाल से एक और व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया है जबकि कथित तौर पर दुर्गा वाहिनी से जुड़ी साध्वी शशिकला के पकड़े जाने की भी ख़बरें हैं. हालाँकि उनके पकड़े जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एसके राउत के अनुसार भोपाल से हिरासत में लिए गए अतुल कुलकर्णी नामक व्यक्ति को पूछताछ के लिए मुंबई ले जाया गया है.
अतुल कुलकर्णी का संबंध 'अभिनव भारत' नाम की संस्था से बताया जाता है. चंद दिनों पहले ही महाराष्ट्र पुलिस ने मालेगांव बम धमाकों के सिलसिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पूर्व पदाधिकारी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और मध्य प्रदेश के दो अन्य लोगों को गिरफ़्तार किया था. महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे से दो अवकाश प्राप्त सैनिकों को भी इस मामले में पकड़ा है और ख़बरों के मुताबिक इन दोनों पर गिरफ़्तार हुए लोगों और अन्य को हथियार और बम बनाने का प्रशिक्षण देने का शक है. इसी बीच मध्य प्रदेश पुलिस ने रविवार को प्रज्ञा सिंह के जबलपुर स्थित किराए के मकान पर छापा मारा मगर पुलिस के अनुसार उसे वहां से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. राज्य पुलिस अबतक इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस को सिर्फ़ मदद देने की बात करती रही थी. पुलिस की हिचकिचाहट चूँकि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और गिरफ़्तार हुए या हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के तार कहीं न कहीं संघ परिवार से जुड़े होने की बात सामने आ रही है इसलिए राज्य पुलिस की हिचकिचाहट को सामान्य माना जा रहा था. मीडिया के एक हिस्से ने पुलिस महानिदेशक के हवाले से कहा है कि महाराष्ट्र पुलिस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद् में कोई संबंध स्थापित नहीं कर पाई है. हालाँकि एसके राउत ने कहा की उन्होनें एक सवाल के जवाब में इतना भर कहा था की उनके पास इस तरह के संबंधों की कोई ख़बर नहीं और वह इस जांच का हिस्सा भी नहीं हैं. कल तक साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और अन्य की गिरफ़्तारी और उनके कथित तौर पर हिंदूवादी संगठनों से संबंध होने की बात पर बयानबाज़ी कर रहे भाजपा, एबीवीपी और हिंदू जागरण मंच के नेता अब खामोश हैं.
विपक्षी कांग्रेस तो चुप है ही लेकिन राज्य की पूर्व मुख्य मंत्री, पूर्व भाजपा नेता और अब भारतीय जनशक्ति पार्टी की अध्यक्ष उमा भारती ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर से अपने संबंध नकारने के लिए हिंदूवादी संगठनों को आड़े हाथों लिया है. उमा भरती ने भोपाल में एक प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि इन संस्थाओं ने पहले तो प्रज्ञा सिंह का इस्तेमाल किया और अब उससे नाता तोड़ रहे हैं. हालाँकि नेतागण गिरफ़्तार साध्वी के नाम से भी दामन बचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य भाजपा नेताओं के साथ प्रज्ञा सिंह की तस्वीरें अख़बारों और इंटरनेट की शोभा बढ़ा रहे हैं. पार्टी प्रवक्ता उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि मुख्यमंत्री या किसी और भाजपा नेता के साथ किसी की तस्वीर का यह अर्थ नहीं होता कि वह व्यक्ति भाजपा का सदस्य है या इन नेताओं से उसके कोई संबंध हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें धमाकों में पूर्व सैनिकों से पूछताछ26 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी की हिरासत पर कांग्रेस की चुप्पी25 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी सहित तीन पुलिस हिरासत में24 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस हिंदू संगठनों के नाम पर हंगामा23 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस क्वेटा में कार बम विस्फोट 02 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों में दो महिलाओं को सज़ा14 जून, 2007 | भारत और पड़ोस बम धमाके में श्रीलंका के मंत्री की मौत08 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस फ़िज़ा कुछ सहमी सहमी है14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||