|
बम धमाके में श्रीलंका के मंत्री की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक हुए एक बम धमाके में देश के राष्ट्र निर्माण मंत्री डीएम दशनायके की मौत हो गई है. यह घटना उस समय हुई जब मंत्री डी एम दिशानायके सुरक्षा दस्ते के साथ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और कोलंबो के बीच रास्ते पर थे. सड़क किनारे हुए बम धमाके में दशनायके की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हैं. संवाद समिति रायटर्स ने अस्पताल के उप प्रमुख ललिनी गुरुसिंघे के हवाले से कहा है कि 'दिशानायके की मौत हो गई है.' गुरुसिंघे उस अस्पताल के उप प्रमुख हैं जहां दशनायके को भर्ती किया गया था. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार दशनायके बुरी तरह घायल हुए थे और उनके सर में चोट लगी थी. डॉक्टरों का कहना है कि सर्जरी के दौरान दशनायके की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि इस हमले में क्लेमोर बारुदी सुरंगों का इस्तेमाल किया गया था जो आम तौर पर लिट्टे करती है. स्थानीय टेलीविज़न चैनलों ने मंत्री की टूटी कार के चित्र भी दिखाए हैं. सेना के एक प्रवक्ता ने इस हमले के लिए तमिल विद्रोहियों को ज़िम्मेदार ठहराया है जबकि उधर उत्तरी श्रीलंका में कुछ स्थानों पर तमिल विद्रोहियों और सैनिकों के बीच भीषण लड़ाई चल रही है. सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि कम से कम 20 तमिल विद्रोहियों को मार गिराया गया है जबकि कई सैनिक घायल हुए हैं. सरकार ने घोषणा की है कि अगले महीने से विद्रोहियों के साथ शांति समझौते को रद्द कर दिया जाएगा ताकि उनके साथ संघर्ष जारी रखा जा सके. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में भीषण संघर्ष जारी, 33 मरे17 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'हवाई हमले में घायल हुए प्रभाकरण'20 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मंत्री को छुड़ाने के लिए कमांडो लगे27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में तमिल सांसद की हत्या01 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में विस्फोट, चार मारे गए02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सरकार ने युद्घविराम ख़त्म किया02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में '26 विद्रोही मारे गए'05 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||